पंड्या के डायरेक्ट हिट पर तेवतिया रनआउट: प्रसिद्ध की बाउंसर सूर्या के हेलमेट पर लगी, रोहित के IPL में 600 चौके पूरे; मोमेंट्स-फैक्ट्स h3>
अहमदाबाद9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL-18 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया। अहमदाबाद स्टेडियम में ओपनर साई सुदर्शन के 63 रन की बदौलत GT ने MI को 197 रन का टारगेट दिया। जवाब में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार बॉलिंग के दम पर मुंबई 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।
शनिवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर पर सुदर्शन LBW आउट हो गए। पंड्या के डायरेक्ट हिट पर राहुल तेवतिया रनआउट हुए। सूर्या के हेलमेट पर प्रसिद्ध की बाउंसर लगी। रोहित शर्मा के IPL में 600 चौके पूरे हुए।
पढ़िए GT Vs MI मैच के टॉप मोमेंट्स&फैक्ट्स…
1. सत्यनारायण ने बटलर का कैच ड्रॉप किया
जोस बटलर को 2 रन पर जीवनदान मिला। उन्होंने 24 बॉल पर 39 रन बनाए।
गुजरात की पारी के 10वें ओवर में जोस बटलर को जीवनदान मिला। मिचेल सैंटनर के ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े सत्यनारायण राजू ने कैच करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर सिक्स के लिए चली गई।
2. बोल्ट की यॉर्कर पर सुदर्शन LBW आउट
साई सुदर्शन को 63 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर साई सुदर्शन LBW आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर बॉल हवा में रिवर्स स्विंग करके तेजी से अंदर आई, सुदर्शन ने खेलने का प्रयास किया लेकिन मिस कर गए। बॉल उनके पैड पर लगी और अंपायर ने सुदर्शन को आउट दिया।
3. पंड्या के डायरेक्ट हिट पर तेवतिया आउट
राहुल तेवतिया क्रीज से दूर रह गए और रनआउट हुए।
19वें ओवर में राहुल तेवतिया शून्य के स्कोर पर रनआउट हुए। दीपक चाहर के ओवर की पहली बॉल शेरफेन रदरफोर्ड ने मिड ऑफ पर खेली। नॉन स्ट्राइकर छोर पर तेवतिया रन के लिए भागे लेकिन रदरफोर्ड ने मना कर दिया। यहां हार्दिक पंड्या ने डायरेक्ट थ्रो किया और तेवतिया रनआउट हो गए। इस ओवर की दूसरी बॉल पर शरफेन रदरफोर्ड (18 रन) को दीपक चाहर ने मिचेल सैंटनर के हाथों कैच कराया।
शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद तेवतिया।
4. तिलक DRS लेकर आउट होने से बचे
तिलक वर्मा को जब जीवनदान मिला तब वे 18 रन पर थे।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में तिलक वर्मा आउट होने से बचे। वे राशिद खान की बॉल पर रिवर्स स्वीप करना चाहते थे और बॉल पैड पर लगी। अपील के बाद फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया। ऐसे में तिलक ने DRS लिया। रिप्ले देखकर थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलटा। क्योंकि, बॉल ग्लब्स पर लगी थी।
5. साई सुदर्शन बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल
साई सुदर्शन को फिजियो और सपोर्ट स्टाफ मैदान से बाहर ले जाते हुए।
9वें ओवर में गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए। यहां राशिद खान की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट खेला। डीप फाइन लेग बाउंड्री पर साई ने चौका बचाने की कोशिश में डाइव लगाई और चोटिल हो गए।
6. सूर्या के हेलमेट पर लगी प्रसिद्ध की बाउंसर
प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल सूर्यकुमार के हेलमेट पर लगी।
बॉल लगने के बाद सूर्या पिच पर ही लेट गए।
14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी। ओवर की पहली बॉल कृष्णा ने स्लोवर बाउंसर डाली। यहां पुल करने की कोशिश में सूर्यकुमार चूके और बॉल उनके हेलमेट पर जा लगी।
फिजियो सूर्यकुमार यादव की जांच करते हुए।
फैक्ट्स:
- गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद में एक हजार रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 20 पारियों का सामना किया। गिल से पहले क्रिस गेल ने बेंगलुरु में 19 पारियों में एक हजार रन बनाए थे।
- रोहित शर्मा के IPL में 600 चौके पूरे हुए। उन्होंने इसके लिए 259 मैच खेले। रोहित के टूर्नामेंट में 6636 रन हो गए हैं।
- IPL में पहली बार राशिद खान ने अपना 4 ओवर पूरे नहीं फेंके। उन्होंने कल 2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 10 रन दिए।
खबरें और भी हैं…
अहमदाबाद9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL-18 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया। अहमदाबाद स्टेडियम में ओपनर साई सुदर्शन के 63 रन की बदौलत GT ने MI को 197 रन का टारगेट दिया। जवाब में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार बॉलिंग के दम पर मुंबई 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।
शनिवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर पर सुदर्शन LBW आउट हो गए। पंड्या के डायरेक्ट हिट पर राहुल तेवतिया रनआउट हुए। सूर्या के हेलमेट पर प्रसिद्ध की बाउंसर लगी। रोहित शर्मा के IPL में 600 चौके पूरे हुए।
पढ़िए GT Vs MI मैच के टॉप मोमेंट्स&फैक्ट्स…
1. सत्यनारायण ने बटलर का कैच ड्रॉप किया
जोस बटलर को 2 रन पर जीवनदान मिला। उन्होंने 24 बॉल पर 39 रन बनाए।
गुजरात की पारी के 10वें ओवर में जोस बटलर को जीवनदान मिला। मिचेल सैंटनर के ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े सत्यनारायण राजू ने कैच करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर सिक्स के लिए चली गई।
2. बोल्ट की यॉर्कर पर सुदर्शन LBW आउट
साई सुदर्शन को 63 रन पर ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर साई सुदर्शन LBW आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर बॉल हवा में रिवर्स स्विंग करके तेजी से अंदर आई, सुदर्शन ने खेलने का प्रयास किया लेकिन मिस कर गए। बॉल उनके पैड पर लगी और अंपायर ने सुदर्शन को आउट दिया।
3. पंड्या के डायरेक्ट हिट पर तेवतिया आउट
राहुल तेवतिया क्रीज से दूर रह गए और रनआउट हुए।
19वें ओवर में राहुल तेवतिया शून्य के स्कोर पर रनआउट हुए। दीपक चाहर के ओवर की पहली बॉल शेरफेन रदरफोर्ड ने मिड ऑफ पर खेली। नॉन स्ट्राइकर छोर पर तेवतिया रन के लिए भागे लेकिन रदरफोर्ड ने मना कर दिया। यहां हार्दिक पंड्या ने डायरेक्ट थ्रो किया और तेवतिया रनआउट हो गए। इस ओवर की दूसरी बॉल पर शरफेन रदरफोर्ड (18 रन) को दीपक चाहर ने मिचेल सैंटनर के हाथों कैच कराया।
शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद तेवतिया।
4. तिलक DRS लेकर आउट होने से बचे
तिलक वर्मा को जब जीवनदान मिला तब वे 18 रन पर थे।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में तिलक वर्मा आउट होने से बचे। वे राशिद खान की बॉल पर रिवर्स स्वीप करना चाहते थे और बॉल पैड पर लगी। अपील के बाद फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया। ऐसे में तिलक ने DRS लिया। रिप्ले देखकर थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलटा। क्योंकि, बॉल ग्लब्स पर लगी थी।
5. साई सुदर्शन बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल
साई सुदर्शन को फिजियो और सपोर्ट स्टाफ मैदान से बाहर ले जाते हुए।
9वें ओवर में गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए। यहां राशिद खान की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने स्वीप शॉट खेला। डीप फाइन लेग बाउंड्री पर साई ने चौका बचाने की कोशिश में डाइव लगाई और चोटिल हो गए।
6. सूर्या के हेलमेट पर लगी प्रसिद्ध की बाउंसर
प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल सूर्यकुमार के हेलमेट पर लगी।
बॉल लगने के बाद सूर्या पिच पर ही लेट गए।
14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी। ओवर की पहली बॉल कृष्णा ने स्लोवर बाउंसर डाली। यहां पुल करने की कोशिश में सूर्यकुमार चूके और बॉल उनके हेलमेट पर जा लगी।
फिजियो सूर्यकुमार यादव की जांच करते हुए।
फैक्ट्स:
- गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद में एक हजार रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 20 पारियों का सामना किया। गिल से पहले क्रिस गेल ने बेंगलुरु में 19 पारियों में एक हजार रन बनाए थे।
- रोहित शर्मा के IPL में 600 चौके पूरे हुए। उन्होंने इसके लिए 259 मैच खेले। रोहित के टूर्नामेंट में 6636 रन हो गए हैं।
- IPL में पहली बार राशिद खान ने अपना 4 ओवर पूरे नहीं फेंके। उन्होंने कल 2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 10 रन दिए।