पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या करेंगे कांग्रेस के लिए पदयात्रा?

35
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या करेंगे कांग्रेस के लिए पदयात्रा?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या करेंगे कांग्रेस के लिए पदयात्रा?


भोपाल: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri Clarify) से पिछले दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में हनुमानजी की पूजा की थी। अब सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर की कटिंग के साथ एक पोस्टर वायरल है। वायरल पोस्टर में यह कहा जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कांग्रेस के लिए 121 किमी की पदयात्रा निकालेंगे। कमलनाथ ने पिछले दिनों इसी सिलसिले में मुलाकात की थी। इसे वायरल होने का बाद बागेश्वर धाम की तरफ से सफाई दी गई है। साथ ही इस खबर का खंडन किया गया है।

पोस्टर के जरिए यह कहा गया कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कांग्रेस के लिए 121 किमी की पदयात्रा करेंगे। विदिशा विधायक शशांक भार्गव के नाम से एक पोस्टर जारी कर इसे वायरल किया गया है। इसके बाद बागेश्वर धाम की तरफ से सफाई दी गई। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार न किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और न रहेंगे। वह सिर्फ भगवान की पार्टी में हैं। हनुमान जी की पार्टी जिसका झंडा भगवा ध्वज है। ये खबर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सिर्फ एक ही मंत्र है जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। रामनाम का महिमा पूरे विश्व तक पहुंचे यही पूज्य सरकार की अभिलाषा है।

विधायक ने भी दी सफाई

खबर वायरल होने के बाद विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने भी सफाई दी है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा है कि बागेश्वर धाम सरकार ने कांग्रेस का समर्थन किया। ये भ्रामक खबर किसी न्यूज पेपर में प्रकाशित की गयी थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस खबर के साथ मेरा फोटो लगाकर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया है। पूज्य महाराजजी किसी भी राजनितिक दल का समर्थन नहीं करते I उनकी अभिलाषा है श्रीराम नाम की महिमा पूरे विश्व तक पहुंचे। वे पूर्ण रूप से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और धर्म के प्रति जागरूकता के कार्यों के लिए प्रयासरत हैं I मैं ऐसी किसी भी भ्रामक खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान कुछ बातें भी हुई थीं। इसी को आधार बनाकार ये खबर फैलाई जा रही थी। यह पूरी तरह से असत्य है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में भी बागेश्वर सरकार ने यह स्पष्ट किया था कि हमारा किसी दल के साथ कोई संबंध नहीं है।
इसे भी पढ़ें
बागेश्वर धाम सरकार का ये कैसा अंदाज? कलश यात्रा में भक्तों को देने लगे फ्लाइंग किस

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News