पंजाब से हिमाचल के 20 बस रूट बहाल: 27 दिन बाद चलाई गई रात्रि ठहराव वाली बसें; भिंडरावाला समर्थकों ने की थी तोड़फोड़ – Shimla News

1
पंजाब से हिमाचल के 20 बस रूट बहाल:  27 दिन बाद चलाई गई रात्रि ठहराव वाली बसें; भिंडरावाला समर्थकों ने की थी तोड़फोड़ – Shimla News

पंजाब से हिमाचल के 20 बस रूट बहाल: 27 दिन बाद चलाई गई रात्रि ठहराव वाली बसें; भिंडरावाला समर्थकों ने की थी तोड़फोड़ – Shimla News

हिमाचल सरकार की बसें आज से पंजाब में रात्रि ठहराव करने वाले रूटों पर चलनी शुरू हुई।

हिमाचल प्रदेश की पंजाब में रात्रि ठहराव करने वाली 20 सरकारी बसों आज फिर से संचालन शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में HRTC बसों पर हमले और भिंडरावाला के पोस्टर लगाने के बाद 20 रूटों पर बस सेवाएं बी

.

जिन रूटों पर बस सेवाएं आज बहाल की जा रही है, वह बसें पंजाब के अलग-अलग शहरों में रात में रुकती हैं और सुबह के वक्त हिमाचल के अलग-अलग शहरों को वापस चलती है। इनके बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज से यात्रियों को आवाजाही की सुविधा मिल पाएगी।

पंजाब के खरड़ में मार्च महीने में भिंडरावाला समर्थकों द्वारा तोड़ी गई हिमाचल की सरकारी बस (फाइल फोटो)

पंजाब पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

पंजाब पुलिस ने हिमाचल सरकार को प्रदेश की बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। इसे देखते हुए बस सेवाएं बहाल की गई है। वहीं हिमाचल से दिन के वक्त पंजाब जाने वाले लगभग 200 बसें पहले की तरह चल रही थी।

पंजाब में हिमाचल की बसों पर किए गए थे हमले

बता दें कि मार्च माह में हिमाचल की 7 से ज्यादा सरकारी बसों में पंजाब में तोड़फोड़ की गई थी और उनपर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए गए थे। दोनों राज्यों में बढ़ती तनातनी का यह मामला हिमाचल विधानसभा में भी उठाया गया था।

तब हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की। पंजाब सीएम ने हिमाचल की बसों की पंजाब में सुरक्षा सुनिश्चित करने और हिमाचल की बसों पर हमला करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

पंजाब में हिमाचल की बस को रोककर तलवार लहराते हुए भिंडरवाला समर्थक (फाइल फोटो)

अब जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद..

कुल्लू पुलिस ने जब्त किए थे बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडे

मार्च के पहले सप्ताह में पंजाब के कुछ श्रद्धालु भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर हिमाचल के कुल्लू के मणिकरण पहुंचे थे। बड़ी संख्या में आए इन श्रद्धालुओं की कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बहस हो गई। इस पर पुलिस ने बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडों को जब्त कर लिया। तर्क दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति भंग होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।

कहा कि सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ प्रतीक चिन्हों की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कदम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है, न कि किसी खास समुदाय को निशाना बनाने के लिए।

पंजाब के कुछ संगठनों को रास नहीं आई कार्रवाई

हिमाचल में बाइक सवार श्रद्धालुओं से भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर जब्त करने की कार्रवाई पंजाब के कुछ संगठनों को रास नहीं आई। इसके विरोध में पंजाब में कुछ युवाओं ने हिमाचल की बसों को रोका और नारेबाजी की। हिमाचल की सरकारी बसों पर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए। कुछ समर्थक तलवारें हाथ में लहराते दिखे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News