पंजाब सीएम Bhagwant Mann के घर के पास मिला बम, अलर्ट के बाद इलाका सील, सेना की टीम मौके पर

77
पंजाब सीएम Bhagwant Mann के घर के पास मिला बम, अलर्ट के बाद इलाका सील, सेना की टीम मौके पर

पंजाब सीएम Bhagwant Mann के घर के पास मिला बम, अलर्ट के बाद इलाका सील, सेना की टीम मौके पर


Punjab: आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास से एक बम मिला है। यह बम उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर बने हैलीपैड से बरामद किया गया है। यहां बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। भारतीय सेना के टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।

 

भगवंत मान के घर के पास मिला बम

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला बम
  • हैलीपेड के पर पड़ा था बम, सूचना के बाद अलर्ट
  • मौके पर पहुंच रही सेना की टीम, बम निष्क्रीय करने के प्रयास
  • जिस जगह पर मिला बम, इलाका है संवेदनशील
  • सीआरपीएफ का कैंप भी महज 200 मीटर की दूर पर ही
चंडीगढ़: पंजाब में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के नजदीक एक बम मिला। यह जिंदा बम चंडीगढ़ में भगवंत मान के आवास के पास से बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि अगर बम फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बम को निष्क्रीय किया किया। यह बम सीएम के हैलीपैड के पास से मिला है। यह इलाका पूरी तरह से संवेदनशील है, ऐसे में यहां बम मिलना सुरक्षा में सेंध जैसा भी माना जा रहा है। यहां पर न ट्रैवल जोन है, लोग सिर्प पैदल ही इस जगह तक पहुंच सकते हैं, ऐसे में इस जगह तक बम पहुंचने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना शाम करीब 4 से 4:30 बजे की है। यहां पर एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के सीएम के हेलीपैड और आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला था। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है।

200 मीटर दूर CRPF कैंप

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे। घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है। खासबात है कि जिस जगह पर बम मिला है, यहां से सीआरपीएफ का कैंप भी महज 200 मीटर की दूरी पर है।

इलाका कराया गया खाली

बम की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों को वहां जाने से रोका गया। पूरे इलाके को नियंत्रण में ले लिया गया। पूरा इलाका खाली कराया गया। बम निरोधक दस्ता पहुंचा आर जिंदा बम को निष्क्रीय किया गया। बताया जा रहा है कि यह बम बहुत ही ताकतवर था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News