पंजाब सरकार की NRI मिलनी कार्यक्रम: ज्यादातर जमीन विवाद सामने आए; मेलबर्न से युवती बोली- पति पैसे लेकर फरार, लुधियाना पुलिस नहीं सुनती – Amritsar News h3>
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ऑनलाइन NRIs की बात सुनते हुए।
पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग ने विदेशों में रह रहे भारतीय पंजाबियों की समस्याओं के समाधान के लिए “ऑनलाइन एनआरआई मिलनी” का आयोजन किया। यह मिलनी सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिसमें विदेशों में रह रहे पंजाबियों ने अपनी शिकायतें सरकार के समक्ष र
.
इस बैठक का आयोजन एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किया और उन्होंने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले जमीन से जुड़े सामने आए। वहीं, एक युवती का मामला भी सामने आया, जिसका पति पैसे ऐंठकर उसे विदेश में अकेला छोड़कर भाग गया। युवती ने शिकायत की है कि लुधियाना के एनआरआई थाने में उसकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है।
बैठक के दौरान तान्या अपनी बात रखते हुए।
पति कैश-जेवर लेकर फरार हुआ
मेलबर्न में बसी तान्या ने बताया कि उसने लुधियाना एनआरआई थाने में दिसंबर 2024, जनवरी 2025 और फरवरी 2025 में तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। शिकायत में उसने बताया कि उसके पति को परिवार की ओर से 30 लाख रुपए दिए गए थे। शादी हुई और वह मेलबर्न आ गई। कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले भी मेलबर्न आ गए। लेकिन अंत में उसके साथ मारपीट होने लगी और उसका पति सारे पैसे और जेवर लेकर फरार हो गया। वह मेलबर्न में शिकायत नहीं कर पा रही है।
उसने लुधियाना एनआरआई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन वहां भी उसकी बात नहीं सुनी जा रही है। पिता दो बार एनआरआई थाने गए हैं और उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि तुम्हारी शादी भारत में नहीं हुई है।
एसपी रैंक वाले भाई से भाई परेशान
एक और मामला ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले इंद्रपाल सिंह ने सामने लाया। इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह मंत्री कुलदीप धालीवाल के अजनाला हलके से हैं। उनके एक भाई पंजाब पुलिस में एसपी हैं। उनके पिता की मौत के समय उनके भाई ने उनका हिस्सा ले लिया था। लेकिन अब उन्होंने अपनी मां जो करीब 80 साल की हैं, से पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम करवा ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाई ने रजिस्ट्री करवा ली है।
जिसके बाद मंत्री धालीवाल ने अजनाला के तहसीलदार से फोन पर संपर्क किया और आदेश दिया कि प्लॉट का इंतकाल अपलोड न किया जाए। उन्होंने इंद्रपाल से यह भी कहा कि वह अब रजिस्ट्री रद्द करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं।
भाई भाभी से परेशान पूर्व बैंक महिला कर्मी
इसी दौरान अमरजीत कौर ने भी ऑनलाइन मिलनी में भाग लिया और अपनी शिकायत को मंत्री कुलदीप धालीवाल के सामने रखा। अमरजीत कौर ने बताया कि वह अभी सरी में है और उसके भाई-भाभी और उसके जवाई ने उसके घर पर कब्जा कर रखा है। वे सरेआम धमकाते हैं कि उन्हें घर नहीं घुसने देंगे। जबकि रजिस्ट्री व अन्य डॉक्यूमेंट उनके नाम पर हैं।
जिसके बाद मंत्री कुलदीप धालीवाल ने मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही जानकारी भी दी कि उनकी तीन शिकायतें पुलिस के पास आई थी। जिनमें से दो में चालान कोर्ट में पेश किया जा चुका है, जबकि एक में आरोपी की तरफ से बेल एप्लिकेशन लगा रखी है। उन्होंने किसी जानपहचान वाले को एआईजी लुधियाना से मुलाकात करने के लिए कहा।