पंजाब यूनिवर्सिटी में 2 छात्र गुट भिड़े, VIDEO: जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटने पर विवाद, जमकर चले लात-घूंसे; डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग – Chandigarh News

15
पंजाब यूनिवर्सिटी में 2 छात्र गुट भिड़े, VIDEO:  जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटने पर विवाद, जमकर चले लात-घूंसे; डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग – Chandigarh News

पंजाब यूनिवर्सिटी में 2 छात्र गुट भिड़े, VIDEO: जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटने पर विवाद, जमकर चले लात-घूंसे; डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग – Chandigarh News

पंजाब यूनिवर्सिटी में 2 गुट आपस में लड़ते हुए।

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद से जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं मंगलवार को 2 छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। रात करीब 3 बजे बॉयज हॉस्टल नंबर-4 में जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के खिलाफ प

.

झगड़े में कई छात्रों को चोटें आई हैं। जेएसी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। वहीं छात्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले हुई आदित्य ठाकुर की मौत के बाद भी चंडीगढ़ पुलिस द्बारा पीयू की सुरक्षा पुख्ता कदम नहीं उठाए गए।

पर्चे बांटते छात्र सीसीटीवी में कैद

मंगलवार तड़के करीब 3 बजे 4 छात्रों द्वारा बॉयज हॉस्टल-4 में जेएसी के खिलाफ पर्चे बांटे गए। जिन छात्रों के नाम सामने आए हैं, उनमें अनमोल, प्रशांत चौहान, ईशान शर्मा और हर्शल शामिल हैं। यह पूरी घटना हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पीयू में लड़ते हुए 2 छात्र गुट।

शाम को भिड़े छात्र गुट

पर्चे बांटने की घटना के बाद मंगलवार शाम करीब 4 बजे स्टूडेंट सेंटर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। गुस्साए छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। झगड़े में जसकरण भैनी समेत कई छात्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी छात्रों को रोकने में नाकाम रहे।

छात्र परिषद पर प्रशासन का प्रवक्ता बनने का आरोप

जेएसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने और छात्रों के बीच फूट डालने की साजिश है। उन्होंने कहा कि वे संविधान के दायरे में रहकर न्याय की मांग कर रहे हैं और किसी भी झूठे प्रचार से डरने वाले नहीं हैं।

छात्रों को शात करवाते हुए पीयू के सुरक्षाकर्मी।

वहीं, छात्र परिषद के प्रधान अनुराग दलाल ने कहा कि आदित्य ठाकुर की हत्या को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जेएसी ने पलटवार करते हुए कहा कि छात्रों ने प्रधान को उनकी आवाज़ उठाने के लिए चुना था, लेकिन अब वह प्रशासन के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं।

सुरक्षा अधिकारी व डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग

आदित्य ठाकुर की हत्या के बाद वीसी ऑफिस और स्टूडेंट सेंटर पर छात्रों ने धरना शुरू किया था। पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलने के बाद वीसी ऑफिस से धरना हटा लिया गया, लेकिन स्टूडेंट सेंटर पर अब भी धरना जारी है। छात्रों ने मंगलवार को फिर से गेट नंबर-2 बंद कर दिया और डीएसडब्ल्यू व सुरक्षा अधिकारी के इस्तीफे की मांग की।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News