पंजाब में ISI और BKI से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार: रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, IED और RDX मिले, थाने-प्रमुख लोग थे निशाने पर – Jalandhar News

1
पंजाब में ISI और BKI से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार:  रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, IED और RDX मिले, थाने-प्रमुख लोग थे निशाने पर – Jalandhar News

पंजाब में ISI और BKI से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार: रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, IED और RDX मिले, थाने-प्रमुख लोग थे निशाने पर – Jalandhar News

आरोपियों से बरामद की गई हथियारों की खेप।

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (‌BKI) से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार किए हैं। इसमें 1 नाबालिग है। 4 दिन से चल रहे पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में दो आतंकी मॉड्यूल का सफाया किया गया है। पुलिस का दावा है कि इनके निशाने पर थ

.

पकड़े गए आतंकियों से 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) 1 ग्रेनेड लांचर, ढाई-ढाई किलो की दो इंप्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), डेटोनेटर, 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल और 2 किलो रॉयल डिमॉलिशन एक्सप्लोसिव (RDX), 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन मिले हैं।

शनिवार (19 अप्रैल) को DGP गौरव यादव ने बताया कि ये लोग ISI के इशारे पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे। गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों को भी टारगेट करना था। जल्द सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

ISI आतंकियों से बरामद किए गए हथियार।

अब पढ़ें कौन सा आतंकी किस मॉड्यूल से जुड़ा

1. सत्ता नौशेरा मॉड्यूल के चार गुर्गे अरेस्ट पहले मॉड्यूल में फ्रांस आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल का लिंक सामने आया। इसमें मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा निवासी होशियारपुर का नाम शामिल है। सत्ता फ्रांस में बैठकर देश में अपने गुर्गों के जरिए आतंकी गतिविधियां करवा रहा है।

इनके गुर्गों से पुलिस ने लोडेड RPG, 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 ग्रेनेड, 2 किलोग्राम RDX, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 34 कारतूस, 1 वायरलेस सेट बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) का नाम शामिल है। इनके खिलाफ अमृतसर SSOC में मामला दर्ज किया गया है।

2- दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान से जुड़ा दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकियों द्वारा चलाया जा रहा है। ये कान जसविंदर उर्फ ​​मन्नू अगवान निवासी गुरदासपुर (ग्रीस में छिपा) और पाक आधारित हरविंदर रिंदा की तरफ से ऑपरेट किया जा रहा है। इस मॉड्यूल से पुलिस ने नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे RPG लांचर, 2 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस और 3 वाहन बरामद किए गए हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News