पंजाब में हुआ एक अजब-गजब फ्रॉड, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, हर्ष गोयनका ने किया ट्वीट h3>
नई दिल्ली: फ्रॉड तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या हो जब आपकी आंखों के नीचे से काजल चुरा लिया जाए। ऐसा ही एक फ्रॉड पंजाब में एक व्यक्ति के साथ हुआ है। एक घोड़े के व्यापारी ने पंजाब के एक व्यक्ति को सबसे अच्छी किस्म का दुर्लभ काला घोड़ा (Black Horse) बेचा। वह व्यक्ति भी 23 लाख रुपये की भारी-भरकम कीमत देकर घोड़े को घर ले आया। लेकिन कुछ दिन बाद तब खरीदार को पता चला कि घोड़े का काला रंग डाई के चलते है और घोड़ा भूरा है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जाने-माने कारोबारी हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने इस खबर पर चुकटी ली है। उन्होंने ट्वीट कर इस धोखाधड़ी की जानकारी लोगों से साझा की है। उन्होंने लिखा कि ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है। आइए जानते हैं कि गोयनका ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है और यह मामला क्या है।
गोयनका ने अपने ट्वीट में एक काले घोड़े की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हाल ही में, पंजाब में एक व्यक्ति को एक घोड़ा व्यापारी ने 23 लाख रुपये का धोखा दिया। उसने उसे बेहतरीन नस्ल का ‘दुर्लभ काला घोड़ा’ बेच दिया। हालांकि, रंग धुलने के बाद काला घोड़ा भूरा हो गया। यह केवल भारत में हो सकता है।’
जानिए कहां का है मामला
धोखाधड़ी का यह मामला संगरूर जिले के थाना सिटी सूनाम का है। पीड़ित रमेश कुमार के साथ तिंदरपाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लचरा खाना उर्फ गोगा खान ने ठगी की है। इन तीनों ने मिलकर रमेश कुमार के साथ 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। तीनों ने रमेश को बेहतरीन नस्ल के दुर्लभ काले घोड़े के नाम पर एक घोड़ा बेचा। लेकिन जब रमेश ने घर आकर घोड़े को नहलाया तो वह भूरे रंग का निकला।
Boris Johnson India Visit: बोरिस जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, काता सूत
पुलिस ने दर्ज किया मामला
रमेश ने कहा, ‘मैंने कोले रंग का घोड़ा खरीदा था, लेकिन जब घर लाने के बाद नहलाया, तो रंग हट गया और वह भूरे रंग का घोड़ा निकला।’ रमेश ने बताया कि उसने व्यापारियों को 7 लाख 60 हजार रुपये नकद दिए थे। शेष रकम दो चेक के जरिए दी गई थी। इस तरह घोड़े के लिए कुल 23 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यहां बता दें कि पूरे काले रंग के घोड़े काफी रेयर होते हैं। इसके चलते उनकी कीमत काफी अधिक होती है। अक्सर घोड़ों का रंग मिक्स होता है।
इनाम जीतने का सुनहरा मौका, यहां क्लिक कर इस आसान सर्वे के सवालों का दें जवाब
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
जानिए कहां का है मामला
धोखाधड़ी का यह मामला संगरूर जिले के थाना सिटी सूनाम का है। पीड़ित रमेश कुमार के साथ तिंदरपाल सिंह सेखों, लखविंदर सिंह और लचरा खाना उर्फ गोगा खान ने ठगी की है। इन तीनों ने मिलकर रमेश कुमार के साथ 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। तीनों ने रमेश को बेहतरीन नस्ल के दुर्लभ काले घोड़े के नाम पर एक घोड़ा बेचा। लेकिन जब रमेश ने घर आकर घोड़े को नहलाया तो वह भूरे रंग का निकला।
Boris Johnson India Visit: बोरिस जॉनसन ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, काता सूत
पुलिस ने दर्ज किया मामला
रमेश ने कहा, ‘मैंने कोले रंग का घोड़ा खरीदा था, लेकिन जब घर लाने के बाद नहलाया, तो रंग हट गया और वह भूरे रंग का घोड़ा निकला।’ रमेश ने बताया कि उसने व्यापारियों को 7 लाख 60 हजार रुपये नकद दिए थे। शेष रकम दो चेक के जरिए दी गई थी। इस तरह घोड़े के लिए कुल 23 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यहां बता दें कि पूरे काले रंग के घोड़े काफी रेयर होते हैं। इसके चलते उनकी कीमत काफी अधिक होती है। अक्सर घोड़ों का रंग मिक्स होता है।
इनाम जीतने का सुनहरा मौका, यहां क्लिक कर इस आसान सर्वे के सवालों का दें जवाब
News