पंजाब में सरकारी बसों की कमी होगी दूर: ट्रांसपोर्ट मंत्री ने सदन में दिया जवाब, कहा- किलोमीटर स्कीम में बसें हायर करेगी सरकार – Punjab News h3>
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का सेशन शुरू हो गया है। सेशन के दौरान पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में बसों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से 83 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत हायर की जा रही हैं। ज
.
विधानसभा में पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई की सालाना रिपोर्ट समेत कुल 7 रिपोर्ट पेश की जाएंगी। वहीं, सीएम भगवंत मान जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और पानी की शुद्धता बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।
इसके अलावा, विधानसभा की 4 कमेटियों के गठन का भी प्रस्ताव रखा जाएगा, जिनमें लोक लेखा कमेटी और सरकारी कारोबारी कमेटी शामिल हैं। अब इन कमेटियों के सदस्यों के चयन का अधिकार स्पीकर को दिया जाएगा। इसके अलावा, तीन अन्य प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे।
विधायक नरेंद्र कौर भराज ने अपने एरिया की निजी बस ऑपरेटर का उठा मुद्दा।
खस्ता हाल पुलों की हालत सुधरेगी, कमेटी सुधरेगी
पंजाब में खस्ताहाल पुलों के मामले में जवाब देते मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि इस मुद्दे पर एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी सभी पुलों का जायजा लेगी। कमेटी अपनी रिपोर्ट जिस प्रकार देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पीएम आवास योजना में बने घरों का मांगा ब्योरा
भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पठानकोट जिले में मंजूर किए गए घरों की संख्या और उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अब तक कितने घर बन चुके हैं और शेष घर कब तक पूरे होंगे।
इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि 1,506 घर स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे राज्य में इन घरों के निर्माण के लिए 170.19 करोड़ रुपये का फंड इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, विधायक अश्वनी शर्मा ने इस जानकारी को अपर्याप्त बताया।
इस पर स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मंत्री उचित जानकारी प्रदान करेंगे। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि तीन किश्तों में जारी की जाती है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा के तहत 28,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाती है
संत सीचेवाल पर पूरा दिन चला बवाल
इससे पहले, गुरुवार को सदन में पूरा दिन संत सीचेवाल पर सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाया रहा। इस दौरान, आम आदमी पार्टी ने बाजवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। वहीं, शाम को जब सीएम भगवंत मान सदन में पहुंचे, तो उन्होंने भी बाजवा पर तंज कसते हुए कहा कि सीएलपी नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। दूसरी ओर, बाजवा का कहना है कि जो शब्द मैंने कहे, उन पर कायम हूं। मैं इस पर माफी नहीं मांगूगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।
पंजाब विधानसभा सेशन में प्रताप सिंह बाजवा पक्ष रखते हुए।
बजट विधानसभा में पास
पंजाब विधानसभा में बजट पास कर दिया गया है। विपक्षी दलों ने इस बजट को आधारहीन बताते हुए दलील दी कि सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। जबकि, वित्त मंत्री ने इसे अपने कार्यकाल का सबसे अच्छा बजट बताया और इसकी तुलना 2007 से 2022 तक की पिछली सरकारों के बजट से की।
हालांकि, बजट सत्र के दौरान विपक्ष कमजोर साबित हुआ। दूसरी ओर, सुखपाल सिंह खैहरा को सदन में अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण वे इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं।