पंजाब पुलिस पर नशे का कलंक: डोप टेस्ट में पुलिसकर्मियों के सैंपल पॉजीटिव, ज्यादातर ASI रैंक के मुलाजिम h3>
{“_id”:”679124455fea73f9ce0441f6″,”slug”:”punjab-police-dope-test-many-soldiers-sample-are-positive-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पंजाब पुलिस पर नशे का कलंक: डोप टेस्ट में पुलिसकर्मियों के सैंपल पॉजीटिव, ज्यादातर ASI रैंक के मुलाजिम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस – फोटो : संवाद (फाइल)
विस्तार
पंजाब को नशामुक्त बनाने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस के कंधों पर है। ऐसे में यदि पुलिस की खाकी पर नशेड़ी का दाग लग जाए तो फिर प्रदेश को नशामुक्त करना संभव नहीं रहेगा। तरनतारन पुलिस से संबंधित कर्मियों की जो डोप टेस्ट रिपोर्ट आई है, वह सभी को हैरान करने वाली है। एसएसपी अभिमन्यु राणा की ओर से सूचना के आधार पर 27 पुलिस कर्मियों के डोप टेस्ट करवाए गए, इनमें से 13 पुलिसकर्मी पॉजीटिव पाए गए।
Trending Videos
पुलिस लाइन तरनतारन में एसएसपी अभिमन्यु राणा द्वारा रखी गई बैठक के दौरान सूचना मिली कि पुलिस की खाकी पर नशे का कलंक लग रहा है। एसएसपी द्वारा 27 पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की गई। सूची में शामिल कर्मियों में अधिक तौर पर अस्सिटेंट सहायक इंस्पेक्टर (एएसआई) रैंक शामिल थे। सिविल अस्पताल तरनतारन के डॉ. सुरिंदर सिंह, लैब टेक्निशयन केवल सिंह, बीटीओ अंग्रेज सिंह सोहल पर आधारित टीम द्वारा उक्त कर्मियों के पेशाब के सैंपल लिए गए। शाम को रिपोर्ट आई तो पुलिस अधिकारियों के पांवों से जमीन खिसक गई, क्योंकि इनमें से 13 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। अब इन पुलिसकर्मियों का सरकारी तौर पर इलाज करवाने की कवायद शुरू हो गई है।
बॉर्डर बेल्ट में है नशा तस्करों का बोलबाला
भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ लगने वाले जिला तरनतारन में नशे का काफी बोलबाला है। तीन वर्ष के दौरान इस जिले में नशे के कारण 40 से अधिक घरों के चिराग बुझ चुके हैं। बाॅर्डर बेल्ट से संबंधित कस्बा खेमकरण, खालड़ा, भिखीविंड, सराय अमानत खां, नौशहरा ढाला में नामी तस्करों का बोलबाला है। सीमा के पार से ड्रोन के माध्यम से आए दिन हेरोइन की खेप पंजाब पहुंच रही है। डीआईजी फिरोजपुर रेंज रंजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि नशे पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्षम है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews