पंजाब ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया: रमनदीप का शानदार कैच, रहाणे का DRS न लेना पड़ा महंगा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

12
पंजाब ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया:  रमनदीप का शानदार कैच, रहाणे का DRS न लेना पड़ा महंगा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

पंजाब ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया: रमनदीप का शानदार कैच, रहाणे का DRS न लेना पड़ा महंगा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

मुल्लांपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। टीम ने मंगलवार को मुल्लांपुर में कोलकाता नाइट राइडर्स को 112 रन का टारगेट दिया। जवाब में युजवेंद्र चहल के 4 विकेट की बदौलत कोलकाता को 95 रन पर समेट दिया।

प्रभसिमरन ने हेलिकॉप्टर शॉट पर सिक्स लगाया। रमनदीप ने डाइविंग कैच लपका। रहाणे रिव्यू न लेने की वजह से आउट हुए। IPL में सुनील नरेन किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। चहल ने आठवीं बार किसी मैच में 4 विकेट लिए।

पढ़िए PBKS Vs KKR मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. प्रभसिमरन ने हेलिकॉप्टर शॉट पर सिक्स लगाया

प्रभसिमरन सिंह ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।

पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में प्रभसिमरन ने हेलिकॉप्टर शॉट पर सिक्स लगा दिया। वैभव अरोड़ा ने ओवर की दूसरी बॉल फुल और सीधी डाली, जिसका प्रभसिमरन ने पूरा फायदा उठाया। वे आगे बढ़े और लाइन में आकर, कलाइयों का जबरदस्त इस्तेमाल करते हुए गेंद को डीप मिडविकेट के पार फ्लैट छक्का मार दिया। प्रभसिमरन ने हेलिकॉप्टर स्टाइल में शॉट खेला।

2. रमनदीप ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ा

रमनदीप ने अय्यर का शून्य के स्कोर पर कैच पकड़ा।

तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर रमनदीप सिंह के शानदार कैच से पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। हर्षित राणा ने शॉर्ट और वाइड गेंद डाली। लेकिन श्रेयस ने इसे कट करने की कोशिश में हवा में खेल दिया। गेंद डीप थर्ड मैन की तरफ गई। यहां रमनदीप सिंह ने आगे की ओर दौड़कर, जमीन से कुछ इंच ऊपर शानदार डाइविंग कैच लपक लिया।

3. रिंकू से शशांक का कैच छूटा

शशांक सिंह ने 18 रन की पारी खेली।

11वें ओवर की चौथी बॉल पर शशांक सिंह को जीवनदान मिला। नरेन ने फुल गेंद ऑफ स्टंप के पास डाली, शशांक ने नीचे झुककर स्लॉग स्वीप शॉट खेला और बॉल को मिडविकेट की तरफ ऊंचाई के साथ मार दिया। यहां फील्डर रिंकू सिंह ने बाई तरफ दौड़ लगाई और कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से लगकर चौके के लिए चली गई।

4. वैभव ने बार्टलेट को रनआउट किया

बार्टलेट 11 रन बनाकर रनआउट हुए।

16वें ओवर की तीसरी बॉल पर जेवियर बार्टलेट रनआउट हो गए। वैभव अरोड़ा की गेंद मिडल स्टंप पर गुडलेंथ थी, बार्टलेट ने लॉन्ग ऑन की तरफ जोरदार ड्राइव मारी और एक रन पूरा कर लिया गया था। लेकिन फिर अचानक बार्टलेट ने दूसरा रन लेने की कोशिश की, जबकि थ्रो पहले से ही आ रहा था। यहां अर्शदीप ने मना भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वेंकटेश अय्यर का थ्रो आया और अरोड़ा ने गिल्लियां बिखेर दी।

5. रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया

अजिंक्य रहाणे 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

आठवें ओवर की चौथी बॉल पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे LBW आउट हो गए। युजवेंद्र चहल ने ऑफ स्टंप के पास बॉल डाली, रहाणे ने उसे स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन चूक गए, और गेंद सीधा पिछले पैर पर लग गई।

अंपायर ने उंगली उठाई और रहाणे ने पहले तो बिना सोचे चलना शुरू किया, फिर रघुवंशी से बात की लेकिन अंत में बिना रिव्यू लिए ही पवेलियन लौट गए। बॉल ट्रैकिंग से साफ हुआ कि गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर था, यानी अगर रहाणे रिव्यू लेते तो वे नॉटआउट होते। उन्होंने 17 रन बनाए।

बॉल ट्रैकिंग में दिख रहा था की गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर था।

फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स

  • IPL में सुनील नरेन किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। नरेन पंजाब के खिलाफ अब तक 36 विकेट विकेट ले चुके हैं। उनके बाद उमेश यादव हैं, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ ही 35 विकेट लिए हैं।
  • IPL में पंजाब किंग्स दूसरी बार कोलकाता के खिलाफ ऑलआउट हुई। टीम कल 111 रन ही बना सकी। इससे पहले 2022 वानखेड़े में कोलकाता 137 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
  • अर्शदीप सिंह ने IPL 2025 का पांचवां मेडेन ओवर फेंका। उन्होंने इस ओवर में वैभव अरोड़ा का विकेट भी लिया।
  • IPL में कई बार 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम अब सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक 8 बार एक पारी में 4 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में उनके साथ सुनील नरेन भी 8 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं, जबकि लसिथ मलिंगा (7), कगिसो रबाडा (6) और अमित मिश्रा (5) बार ऐसा कर चुके हैं। चहल के लिए ये रिकॉर्ड और भी खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने तीसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, जो कि किसी भी गेंदबाज द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार है।

चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।

पंजाब ने IPL का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया पंजाब ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। टीम ने पहले बैटिंग करके 111 रन बनाए और कोलकाता को 95 रन पर ऑलआउट कर दिया। उनसे पहले 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब के 116/9 का स्कोर बचाया था।

_____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच एनालिसिस पंजाब ने रचा इतिहास, 111 रन डिफेंड किए:KKR को 95 पर समेटा; चहल ने रहाणे का विकेट लेकर मैच पलटा

पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मंगलवार को मुल्लांपुर में होम टीम 111 रन ही बना सकी थी, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कमबैक किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर समेट दिया। पूरी खबर

IPL मैच प्री-व्यू आज दिल्ली vs राजस्थान:दिल्ली में DC के खिलाफ 10 साल से नहीं जीती RR, हेड टु हेड में एक मैच का फर्क

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…