पंजाब की AAP सरकार को 3 साल पूरे: महिलाओं को ₹1000 महीने नहीं मिले, 36 हजार करोड़ बचाए; केजरीवाल-मान गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे – Amritsar News h3>
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटिया दी थी।- फाइल
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को आज, 16 मार्च को 3 साल पूरे हो रहे हैं। 2022 में राज्य की 117 में से 92 सीटें जीतकर AAP ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। जिसके बाद भगवंत मान ने पंजाब में AAP के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
.
चुनाव के वक्त AAP ने पंजाबियों को कई गारंटियां दी थीं। जिनमें मुफ्त बिजली, नौकरी, भ्रष्टाचार और नशा खत्म करने के अलावा शिक्षा व सेहत को सुधारने के दावे थे। हालांकि इन सबके बीच सबसे बड़ा मुद्दा 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रति महीने 1000 रुपए देने का था।
3 साल बीत चुके और 2 साल ही बचे लेकिन AAP सरकार इसे शुरू नहीं कर पाई। इसका बड़ा असर लोकसभा चुनाव में दिखा। जब पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से AAP सिर्फ 3 ही सीटें जीत सकी।
वहीं आंकड़ों की बात करें तो 1 करोड़ से ज्यादा महिला वोटर हैं। जो एक हजार रुपए महीने के दायरे में आती हैं। अगर सरकार इन्हें 3 साल में रुपए देती तो करीब 36 हजार करोड़ रुपए मिलते। मगर, गारंटी पूरी न होने से सरकार की इतनी रकम बच गई।
इसी बीच आज सरकार के 3 साल पूरे होने पर AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान अमृतसर पहुंचेंगे। यहां वे गोल्डन टेंपल, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ में माथा टेकेंगे।
क्या थी अरविंद केजरीवाल की गारंटी पंजाब के 2022 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटियां दी थीं। इनमें पहली गारंटी यह थी कि 18 साल से ऊपर की हर महिला को ₹1000 हर महीने मिलेंगे। केजरीवाल ने इस गारंटी को देश का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम बताया था।
केजरीवाल ने पूरा करने का क्या फॉर्मूला बताया चुनाव से पहले केजरीवाल से जब पूछा गया कि महिलाओं को देने के लिए हर साल 12 हजार करोड़ रुपए कहां से आएंगे। इस पर केजरीवाल ने कहा था कि माइनिंग में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार बनने पर हम रेत माफिया पर कार्रवाई करेंगे। भ्रष्टाचार रोकेंगे और उससे सरकार को 20 हजार करोड़ की कमाई होगी। इसी से महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देंगे।
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सरकार ने पहले दावा किया था कि रेत और बजरी व्यापार से 20 हजार करोड़ रुपए की आमदनी होगी, जिससे सरकारी खजाने को फायदा पहुंचेगा, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। खनन माफियाओं की जेबें भर रही हैं।
सीएम भगवंत मान भी आज अरविंद केजरीवाल के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे।
आप की 10 गारंटियां
आप ने पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कई गारंटियां दी थीं, जिन्हें “केजरीवाल की गारंटी” कहा गया था। इनमें से प्रमुख गारंटियां निम्नलिखित थीं-
1. महिलाओं को ₹1000 प्रति माह
- 18 साल से ऊपर की हर महिला को ₹1000 प्रति माह देने का वादा किया गया था।
- इस गारंटी को “देश का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम” बताया गया था।
मौजूदा स्थिति: महिलाओं को आज तक इस गारंटी के पूरा होने का इंतजार है।
2. 300 यूनिट मुफ्त बिजली
- हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था।
- बिजली के पुराने बिल माफ करने की भी बात कही गई थी।
सत्ता में आने के बाद सरकार ने इस वादे को पूरा किया।
3. 24 घंटे मुफ्त बिजली
- राज्य में बिना किसी कटौती के 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया गया था।
चाहे पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाती है, लेकिन 24 घंटे बिजली अभी तक पूरी नहीं हो पाई।
4. सरकारी स्कूलों में सुधार
- दिल्ली मॉडल की तर्ज पर पंजाब में सरकारी स्कूलों का सुधार करने का वादा किया गया था।
- सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने की बात कही गई थी।
सरकार ने स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण किया। कई ऐसे कदम उठाए, जिनसे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार माना जाता है।
5. मुफ्त इलाज और मोहल्ला क्लिनिक
- राज्य में मोहल्ला क्लिनिक खोलने और सरकारी अस्पतालों को बेहतर बनाने की गारंटी दी गई थी।
- दवाइयां, टेस्ट और इलाज मुफ्त करने की बात कही गई थी।
पंजाब सरकार ने राज्य में 870 के करीब मोहल्ला क्लीनिक्स का निर्माण किया है।
6. युवाओं को रोजगार
- 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया था।
- रोजगार गारंटी मिशन के तहत हर घर में एक नौकरी देने की बात कही गई थी।
पंजाब सरकार अभी तक तकरीबन 51665 नौकरियां दे चुकी है।
7. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन
- भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
विजिलैंस विभाग पहले से काफी अधिक एक्टिव है। इस कार्रवाई के खिलाफ पंजाब सरकार को अपने ही कर्मचारियों का विरोध भी झेलना पड़ा है।
8. किसान कर्ज माफी और एमएसपी की गारंटी
- किसानों का कर्ज माफ करने और फसलों के लिए MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सुनिश्चित करने की बात कही गई थी।
किसानों की कर्ज माफी का वादा और एमएसपी गारंटी कानू ऐसे वादे हैं, जिन्हें लेकर किसान बीते एक साल से अधिक समय से शंभू व खिनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
9. व्यापारियों के लिए सुविधाएं
- व्यापारियों और उद्योगपतियों को बेहतर माहौल देने और सरकारी दखल कम करने की गारंटी दी गई थी।
व्यापारियों को सिंगल विंडो सुविधा जैसे वादे किए गए थे, जो अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं।
10. नशामुक्त पंजाब
- पंजाब को ड्रग्स मुक्त बनाने और ड्रग माफिया पर सख्त कार्रवाई करने की गारंटी दी गई थी।
दिल्ली चुनावों के बाद बीते कुछ महिनों से पंजाब में सरकार नशे के खिलाफ एक्टिव दिख रही है। उप-समिति का भी निर्माण किया गया है और वादा किया गया है कि आने वाले समय में नशे को खत्म किया जाएगा और ये प्रयास तब तक जारी रहेंगे।
आज अरविंद केजरीवाल अमृतसर में
10 दिन विपश्यना में रहने के बाद बीते दिन ही अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री रहे इंद्रबीर सिंह निज्जर के घर पहुंच उनसे मुलाकात की थी। वहीं आज केजरीवाल पंजाब के विधायकों से भी बैठक करने वाले हैं।
इतना ही नहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अमृतसर पहुंच रहे हैं। आज सीएम के साथ अरविंद केजरीवाल राज्य में तीन साल सरकार चलाने के बाद गुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होंगे। इसके अलावा वे अमृतसर दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ भी पहुंचेंगे। सोमवार अरविंद केजरीवाल लुधियाना पहुंच रहे हैं, जहां वह रैली निकालेंगे।