पंजाबी प्रोड्यूसर धालीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं पंजाबी गायका: सुनंदा शर्मा ने कहा-मेरी बात सुनने के लिए CM का धन्यवाद, मैंने सुसाइड करना चाहा था – Chandigarh News

13
पंजाबी प्रोड्यूसर धालीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं पंजाबी गायका:  सुनंदा शर्मा ने कहा-मेरी बात सुनने के लिए CM का धन्यवाद, मैंने सुसाइड करना चाहा था – Chandigarh News

पंजाबी प्रोड्यूसर धालीवाल की गिरफ्तारी पर बोलीं पंजाबी गायका: सुनंदा शर्मा ने कहा-मेरी बात सुनने के लिए CM का धन्यवाद, मैंने सुसाइड करना चाहा था – Chandigarh News

पंजाब गायका सुनंदा शर्मा ने सीएम मान का धन्यवाद किया। (फाइल फोटो)

पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया था। धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब सुनंदा शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और पिंकी धालीवाल ज

.

साथ ही कहा- ऐसे मगरमच्छों के खिलाफ अब आवाज उठाने की जरूरत है। साथ ही सुनंदा शर्मा ने कहा- मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैंने सुसाइड करने की कोशिश भी की। मगर फिर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी।

पंजाब गायका सुनंदा शर्मा सलमान खान के शो पर आईं थीं।

जैसा शेयर की गई पोस्ट में सुनंदा शर्मा ने लिखा…

अपनी पोस्ट की हैडिंग में सुनंदा शर्मा ने कहा- अत्त अते खुदा दा वैर। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- ये मसला किसी कॉन्ट्रैक्ट और पैसों का नहीं, ये मसला मुझे जहनी तौर पर बीमार करने का। ये हर उस कलाकार का मसला है, जो एक आम परिवार से संबंध रखता है। आम परिवार से आया एक कलाकार सपने देखता है और ऐसे मगरमच्छ उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं।

ऐसे लोग हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और इससे अपना घर भरते हैं। साथ ही कलाकार को मंगतों (भिखारी) की तरह ट्रीट करते हैं। फिर कहते हैं कि मैंने इन्हें रोकी दी है। हे वाहेगुरु तेरे बनाए लोग, अपने आपको आपसे ऊपर समझने लग गए हैं।

आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- मैं कमरे में अकले रहकर रोई हूं। कई बार मैंने अपने आप को खत्म करने की कोशिश की। मगर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी। मैं इस बात को समझदार थी कि किसी के सामने अपना दुख नहीं रोया।

अगर रोती तो कोई और मगरमच्छ मेरे पीछे लग जाता। पता नहीं मेरे जैसे कितने और लोगों को ऐसे लोग शिकार बना चुके हैं। सभी साथ मिलकर आओ, ये हमारा दौर है, हमारी मेहनत है और इसका फल हमें ही मिलना चाहिए। ये एकजुट होने का वक्त है।

सुनंदा शर्मा द्वारा शेयर की गई पोस्ट।

CM मान और मीडिया का किया धन्यवाद

सुनंदा शर्मा ने आगे कहा- एक ही बात दो साल मेरे मुंह पर रही। भगवान का वासता है कि ऐसा मत किया करो। मैं सरकार के आगे अपील करती हूं, मुझे मेरा हक दिलवाओ। सीएम साहिब का मैं धन्यवाद कि उन्होंने मेरी बात सुनी और मेरी बात को तवज्जो दी। साथ ही उन्होंने मीडिया का धन्यवाद भी किया।

दूसरी पोस्ट में उन्होंने सीएम मान का धन्यवाद किया।

नोटिस में सिंगर सुनंदा शर्मा की अहम बातें..

1. बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स के दावों को झूठा बताया

पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा- मैं सभी व्यवसायिक सहयोगियों और सभी अपने समर्थकों को सूचित करना चाहती हूं कि कुछ व्यक्ति और संस्थाएं मेरे व्यवसायिक अनुबंधों (बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट्स) पर विशेष अधिकार होने का झूठा दावा कर रही हैं। ये दावे पूरी तरह झूठे, धोखाधड़ी वाले, अनधिकृत और कानूनी रूप से निराधार हैं।

2. थर्ड पार्टी से किए लेन-देन में जिम्मेदार नहीं

मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं एक स्वतंत्र कलाकार हूं और मैंने किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट, परफॉर्मेंसेज और कोलेबोरेशन पर विशेष अधिकार नहीं दिए हैं। मैं अनधिकृत व्यक्तियों या संस्थाओं के माध्यम से किए गए किसी भी लेन-देन के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगी।

3. फैंस को आगाह किया

इसके अलावा मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जिनसे ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं ने संपर्क किया है या जिनके पास इस तरह के गलत बयानों के बारे में कोई जानकारी है। वे तुरंत ई-मेल और फोन नंबर पर मेरी टीम से संपर्क कर सकते हैं। हमें इस बारे में जरूर सूचित किया जाए।

4. कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मेरे साथ अपने संबंधों को गलत तरीके से पेश करने या मेरे व्यवसायिक अनुबंधों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News