पंचायत समिति की बैठक: खाद्य आपूर्ति में धांधली पर जमकर बरसे जनप्रतिनिधि

6
पंचायत समिति की बैठक: खाद्य आपूर्ति में धांधली पर जमकर बरसे जनप्रतिनिधि

पंचायत समिति की बैठक: खाद्य आपूर्ति में धांधली पर जमकर बरसे जनप्रतिनिधि


ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख पल्लवी कुमारी ने की। बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने पंचायत समिति के लिए विभिन्न मुद्दों पर विमर्श के लिए सदस्यों को अवगत कराया। इसमें जनसरोकार से जुड़े मुद्दे को सदस्यों ने सदन में उठाया। साथ ही उसे अमलीजामा पहनाने के समर्थन में जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद की। कई मुद्दों पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। अधिकतर सदस्यों ने खाद्य आपूर्ति विभाग में व्याप्त धांधली को लेकर अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। सदन में नए राशन कार्ड बनाने में अवैध उगाही का मुद्दा छाया रहा। अधिकांश सदस्यों ने सदर अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय के डाटा ऑपरेटर पर अवैध रुपए की वसूली के लिए ऑनलाइन आवेदनों को जानबूझकर लॉगिन पर पेंडिंग रखने का आरोप लगाया। यह मुद्दा उठते ही खाद्य आपूर्ति विभाग के खिलाफ सदन में हंगामा शुरू होने लगा। सूजा के पंसस कुंदन कुमार ने कहा कि एक राशन कार्ड बनाने पर एक हजार से 1500 रुपए तक रेट फिक्स है। पंसस ने सदन को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विभिन्न पंचायतों से लगभग 600 प्रवासी मजदूरों के नए राशन कार्ड बनाने के लिए आरटीपीएस में प्रपत्र क की इंट्री होने के बाद एप्रूवल के लिए सदर अनुमंडल आपूर्ति कार्यालय भेजा गया। जहां उक्त आवेदन धूल फांक रहा है। यह गहन चिंता की बात है। सदस्यों ने एक स्वर से एक सप्ताह के अंदर राशनकार्ड के पेंडिंग पड़े सभी आवेदनों का निष्पादन नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

नल जल योजना का लोगों को नहीं मिल रहा है लाभ

बैठक में कृषि पर नीमा के पंसस राम बहादुर साह ने चर्चा करते हुए किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को लाभ देने का प्रस्ताव दिया। पूर्व प्रखंड प्रमुख व अझौर की पंसस रीता रानी ने स्वास्थ्य योजना पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगवाने का प्रस्ताव रखा। परना के पंसस अनिल शर्मा ने स्कूलों में बेच कुर्सी कमी का मुद्दा उठाया। नीमा मुखिया रंजू कुमारी, हैवतपुर पंसस शबनम कुमारी ने कहा कि नल जल योजना की स्थिति बहुत खराब है। सरकार का करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी पंचायतवासियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। इसके अलावा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, श्रम संसाधन सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई।

सांसद से लेकर विधायक के अनुपस्थित रहने की होती रही चर्चा

पंचायत समिति की बैठक में पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होकर जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाया। पंस की बैठक को लेकर पंस के कार्यपालक अधिकारी की ओर से पत्र जारी कर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार को भी शामिल होने का अनुरोध किया गया था। लेकिन तीनों जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल होने पर सदन में यह खास चर्चा का विषय बना रहा। सदन में बैठे जनप्रतिनिधि दबी जुबान से बोल रहे थे कि जब इन माननीय को फुर्सत नहीं है तो इनको बुलावा पत्र भेजा ही क्यों जाता है। सदस्य यह भी कह रहे थे अधिकारी तो चाहते ही हैं कि सांसद व विधायक पंस की बैठक में शामिल नहीं हो। यदि वे लोग शामिल होंगे तो अधिकारियों की पोल खुल जाएगी।

मौके पर बीपीआरओ प्रगति सिंह, सीओ दीपक कुमार, उप प्रमुख आनंद राज, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार साह, परना मुखिया ललिता देवी, कैथ मुखिया कृष्ण पोद्दार, अझौर मुखिया असगर इमाम, रजौरा मुखिया अहमद हुसैन, लाखो मुखिया रिंकू देवी आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News