पंचायत चुनाव: राज्य शासन नहीं जारी करेगा अधिसूचना तो चुनाव आयोग कलेक्टर को देगा पावर | then commission will give the powers of notification to the collector | Patrika News

148
पंचायत चुनाव: राज्य शासन नहीं जारी करेगा अधिसूचना तो चुनाव आयोग कलेक्टर को देगा पावर | then commission will give the powers of notification to the collector | Patrika News


पंचायत चुनाव: राज्य शासन नहीं जारी करेगा अधिसूचना तो चुनाव आयोग कलेक्टर को देगा पावर | then commission will give the powers of notification to the collector | Patrika News

पंचायत चुनाव मतपत्र से तो नगरीय चुनाव ईवीएम से राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंस में निर्वाचन की समीक्षा के दौरान कहा कि पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने में 3 माह से अधिक का समय लगेगा क्योंकि ईवीएम की संख्या कम है। इसलिये त्रिस्तरीय पंचायत राज के सभी पदों के चुनाव में मतपत्र और मतपेटियों का उपयोग होगा। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि नगरीय निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हैं। ऐसे में उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि पंचायत चुनाव के पहले नगरीय निकाय के चुनाव होंगे। हालांकि तिथियों के संबंध में उन्होंने अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा।

दोनों चुनाव प्रक्रियाएं साथ होंगी वीसी के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चूंकि समय ज्यादा नहीं है। इसलिये दोनों चुनाव की प्रक्रियाएं साथ-साथ हो सकती है। लेकिन कोशिश होगी कि इनमें कुछ ज्यादा गैप मिल सके। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएं।

नगरीय 2 और पंचायत चुनाव 3 चरण में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 2 और पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में करवाये जायेंगे। दोनों चुनाव साथ में कराना है, इसलिए ऐसी तैयारी करें कि किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा कर आयोग को तत्काल जानकारी दी जाए। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर अन्य निर्देश दिए गये।





Source link