न उनकी सरकार बचेगी और न कुर्सी, गहलोत पर सीधा अटैक तो वाजपेयी-शेखावत के बहाने किस पर वार कर गईं वसुंधरा

12
न उनकी सरकार बचेगी और न कुर्सी, गहलोत पर सीधा अटैक तो वाजपेयी-शेखावत के बहाने किस पर वार कर गईं वसुंधरा

न उनकी सरकार बचेगी और न कुर्सी, गहलोत पर सीधा अटैक तो वाजपेयी-शेखावत के बहाने किस पर वार कर गईं वसुंधरा


जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने चुरू के सालासर बालाजी धाम में अपना जन्मदिन मनाने के लिए जुटी विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दिग्गज बीजेपी नेता के निशाने पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) रहे। वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को पड़ता है, लेकिन होली के मद्देनजर उन्होंने पहले ही इस जश्न का आयोजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए जो चुने गए हैं, वह हर वक्त अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। यही नहीं दिग्गज बीजेपी नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी और भैरो सिंह शेखावत को भी याद किया।

‘राजस्थान जल रहा… सीएम चैन की नींद सो रहे’

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान अराजकता से जल रहा है और मुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहे हैं। यह आग जल्द ही उनकी कुर्सी तक पहुंचेगी। न उनकी सरकार बचेगी और न उनकी कुर्सी। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर जहां देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल मना रहा है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में लोग ‘अराजकता के कारण पीड़ित’ हैं।

चुनावी साल में राजे ने Gehlot Vs Pilot पर कसा तंज, जानिए क्यों कांग्रेस की आपसी लड़ाई पर बोला हमला

वसुंधरा का गहलोत पर करारा वार

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया- चिरंजीवी योजना में रजिस्टर्ड 33 लाख मरीजों में से 100 मरीज भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। कई पेपर लीक होने पर युवा सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। सहकारी बैंकों से लोन लेने वाले किसानों को बीमा राशि तक नहीं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए लोग हर स्थिति में उनके साथ खड़े रहे। कितनी रुकावटें आईं, कितनी भी मुश्किलें आईं, उन्होंने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा। वह चट्टान की तरह खड़े रहे।

वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर BJP का दूसरा धड़ा क्यों दिखा रहा ताकत, इस शक्ति प्रदर्शन के मायने समझिए

अटल और शेखावत को याद कर किसे मैसेज देने की कोशिश

वसुंधरा राजे ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी और भैरो सिंह शेखावत सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं को याद किया। अटल जी ने कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहने का साहस दिया और भैरो सिंह जी ने आत्मविश्वास दिया। राजे ने कहा कि 2003 में राज्य की जनता ने बीजेपी को पहली बार 120 सीटें देकर सत्ता में लाई, जबकि 2013 में उसे 163 सीटें मिली थीं।

केंद्रीय मंत्री शेखावत के मानहानि मुकदमे पर जोशी का पलटवार, कहा- वो अभी भी मामले को लटकाएंगे

बर्थडे के जश्न में हनुमान चालीसा का पाठ

पूर्व सीएम ने कहा कि मेरी सरकार ने ‘बीमारू’ राज्य को विकासशील राज्य में बदल दिया। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने हमारे बनाए गए विकास के भवन को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने हनुमान चालीसा की दो पंक्तियों के साथ भाषण का समापन किया। इसके बाद वहां एकत्रित लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News