न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 84 रन से जीता: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, मिचेल हे ने नाबाद 99 रन बनाए

19
न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 84 रन से जीता:  पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, मिचेल हे ने नाबाद 99 रन बनाए

न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 84 रन से जीता: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, मिचेल हे ने नाबाद 99 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी जीत ली। टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।

हैमिल्टन में बुधवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए। 293 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाक टीम 41.2 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड के मिचेल हे ने नाबाद 99 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

मिचेल हे ने नाबाद 99 रन बनाए और 4 कैच पकड़े। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मिचेल हे ने 4 कैच भी पकड़े न्यूजीलैंड के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे मिचेल हे ने 78 बॉल पर नाबाद 99 रन बनाए। उनके अलावा मुहम्मद अब्बास ने 41, निक केली ने 31 और हेनरी निकोल्स ने 22 रन बनाए। मिचेल ने 4 कैच भी पकड़े। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम और सुफियान मुकीम ने 2-2 विकेट लिए। फहीम अशरफ, अकिफ जावेद और हारिस रऊफ को 1-1 विकेट मिला।

सियर्स ने 5 विकेट झटके 293 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए फहीम अशरफ और नसीम शाह ने अर्धशतक लगाए। फहीम ने 80 बॉल पर 73 और नसीम ने 44 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। लेकिन, दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें। न्यूजीलैंड के लिए बेन सियर्स ने 5 और जैकब डफी ने 3 विकेट झटके। नाथन स्मिथ और विल ओरूर्क को 1-1 विकेट मिला।

जैकब डफी ने 3 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 73 रन से जीता था न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हराया था। 3 मैचों वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड के नापियर में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे। 345 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई।

—————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL मैच प्री-व्यू, कोहली बनाम सुदर्शन की होगी बल्लेबाजी की जंग:RCB vs GT

IPL 2025 का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में बेंगलुरु को जीत मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…