नौवीं बार बिहार का सीएम बन नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड, पीएम नरेंद्र मोदी ने दो बार दी बधाई

13
नौवीं बार बिहार का सीएम बन नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड, पीएम नरेंद्र मोदी ने दो बार दी बधाई

नौवीं बार बिहार का सीएम बन नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड, पीएम नरेंद्र मोदी ने दो बार दी बधाई

ऐप पर पढ़ें

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री  बनने के लिए नीतीश कुमार को एक दिन में दो-दो बार बधाई दी है।  इससे पहले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री नीतीश समेत उनके मंत्रिमंडल के अन्य आठ सदस्यों को राज भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार और उनकी नई टीम को बधाई दी है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शुभकामना संदेश में  पीएम ने लिखा है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी। 

https://www.livehindustan.com/bihar/story-nitish-made-a-record-by-becoming-bihar-cm-for-ninth-time-pm-narendra-modi-congratulated-him-twice-9255595.html

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को तब फोन किया था जब जदयू के विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर चल रही थी। प्रधानमंत्री ने उन्हें सीएम बनने की अग्रिम बधाई दी थी। उसके बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को महागठबंधन सरकार के का इस्तीफा सौंप दिया। लौटकर मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए महागठबंधन से अलग होने का कारण भी बताया।

शपथ ग्रहण समारोह से निकले भाजपा नेताओं के चेहरे पर गजब का आत्म विश्वास दिखा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी है। यह राज्य के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजद के साथ नीतीश कुमार बहुत अनकम्फर्टेबल फील कर रहे थे। अब वे अपने बेहतर सहयोगी के साथ आ गए हैं। रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि लोकसभा में बिहार की सभी चालीस सीटों पर जीत दर्ज कर विरोधियों का सुपरा साफ कर देगी।

नाराज माने जाने वाले चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एडीए मजबूत हुआ है। इसका असर लोकसभा चुनाव में दिखेगा। कहा कि मैं नरेंद्र मोदी पर अंध विश्वास करता हूं। उनका निर्णय मेरे लिए अंतिम है। हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरे नीतिगत मतभेद हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने अलग दावा किया। उन्होंने कहा कि आज आरजेडी वालों के घर में चूल्हा नहीं जला होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News