नौवीं के छात्रों की ओएमआर शीट पर शुरू हुई वार्षिक परीक्षा

109
नौवीं के छात्रों की ओएमआर शीट पर शुरू हुई वार्षिक परीक्षा

नौवीं के छात्रों की ओएमआर शीट पर शुरू हुई वार्षिक परीक्षा


नौवीं के छात्रों की ओएमआर शीट पर शुरू हुई वार्षिक परीक्षा

पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ले रही परीक्षा

26 फरवरी से 3 मार्च के बीच सैद्धांतिक तो 4 को होगी प्रायोगिक परीक्षा

पहले दिन शनिवार को पहली पाली में साइंस तो दूसरी में गणित का हुआ एग्जाम

फोटो :

एग्जाम : अस्थावां के मोहम्मदपुर हाईस्कूल में शनिवार को नौवीं क्लास का एग्जाम देते विद्यार्थी।

बिहारशरीफ। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में शनिवार से नौंवी कक्षा की परीक्षा शुरू हुई। पहली बार नौवीं के छात्र बोर्ड की तरह वार्षिक परीक्षा देते दिखे। यह पहला मौका है जब नौवीं के छात्रों की ओएमआर शीट पर वार्षिक परीक्षा हो रही है। इस एग्जाम को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिया जा रहा है। 26 फरवरी से तीन मार्च के बीच सैद्वांतिक तो चार को प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षार्थियों को यह छूट थी कि मैट्रिक परीक्षा की तरह अगर कोई छात्र ऐच्छिक विषय जैसे ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य-संगीत अथवा दृष्टिबाधित परीक्षार्थी संगीत विषय की प्रायोगिक विषय का चयन करते, तो ऐसे छात्रों को परीक्षा समिति या फिर स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई उत्तर पुस्तिकाओं पर ही परीक्षा ली जाएगी।

डीईओ केशव प्रसाद ने बताया कि समिति ने ही इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट उपलब्ध कराई है। मैट्रिक व अन्य ऊपरी परीक्षाओं की तरह ही इसके प्रश्न को भी गोपनीय रखाने का आदेश जारी किया गया है। स्कूल के प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले प्रश्न पत्र के पैकेट को खोलें। इसके बाद भी उसका लीक आउट न हो, इसपर भी नजर रखेंगे। इस काम में एचएम को पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी अगर पेपर लीक हो जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

करीब साढ़ 47 हजार बच्चे दे रहे परीक्षा:

जिले के कुल 329 स्कूलों के करीब साढ़े 47 हजार बच्चे नौवीं की परीक्षा देंगे। इसमें 285 सरकारी तो 44 स्थापना अनुमानित स्कूलों के बच्चे शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक बिहारशरीफ प्रखंड के 6068 तो सबसे कम कतरीसराय के 686 बच्चे भाग लेंगे।

पहले दिन विज्ञान तो अंतिम दिन ऐच्छिक विषय की होगी परीक्षा:

विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में विज्ञान तो दूसरी में गणित विषय की परीक्षा ली गई। जबकि, 28 को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान और दूसरी में अंग्रेजी। 2 मार्च को हिन्दी, बंगला, उर्दू व मैथिली तो दूसरी पाली में संस्कृत, हिन्दी, अरबी, फारसी व भोजपुरी और तीन को ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News