नौतपा कल से: बुध, गुरु और राहु रहेंगे मेष राशि में, इसलिए नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी | Nautpa from tomorrow: Mercury, Guru and Rahu will remain in Aries | Patrika News

20
नौतपा कल से: बुध, गुरु और राहु रहेंगे मेष राशि में, इसलिए नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी | Nautpa from tomorrow: Mercury, Guru and Rahu will remain in Aries | Patrika News

नौतपा कल से: बुध, गुरु और राहु रहेंगे मेष राशि में, इसलिए नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी | Nautpa from tomorrow: Mercury, Guru and Rahu will remain in Aries | Patrika News

भोपालPublished: May 24, 2023 07:26:49 pm

ग्रहीय स्थितियों के अनुसार इस बार सामान्य रहेगी गर्मी, तेज हवाएं भी चलेंगी

नौतपा कल से: बुध, गुरु और राहु रहेंगे मेष राशि में, इसलिए नहीं पड़ेगी ज्यादा गर्मी

नौतपा के शुरुआती दिनों में बादल, तेज हवा, बारिश की स्थिति बन सकती है

भोपाल. इस बार गर्मी ज्यादा तेज नहीं रही है। ऐसे में नौतपा में तेज गर्मी पडऩे की उम्मीद थी, लेकिन नौतपा में जो ग्रहीय स्थितियां बन रही हैं, उसके चलते इस बार नौतपा में भी बहुत ज्यादा तेज गर्मी के आसार नहीं हैं। शहर के ज्योतिषियों की मानें तो नौतपा में इस बार गर्मी सामान्य रहेगी, शुरुआती दिनों में बादल, तेज हवा, बारिश की स्थिति बन सकती है, नौतपा के दौरान भी बादलों की आवाजाही रह सकती है। इस समय बुध, गुरु, राहु मेष राशि में विराजमान है, वहीं मंगल आगे तो सूर्य पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा भी ग्रहीय स्थितियां जो संकेत दे रही है, उसमें नौतपा में बहुत ज्यादा गर्मी की संभावना नहीं है।
ज्योतिषियों के अनुसार फसलों के हिसाब से उत्तम वर्षा के संकेत
ज्योतिषाचार्य पं. विष्णु राजौरिया का कहना है कि Nautapa के दौरान मेष राशि में तीन ग्रहों की युति रहेगी। इसमें बुध, गुरु और राहु एकसाथ रहेंगे। इसी प्रकार सूर्य वृषभ राशि में रहेगा और मंगल मिथुन राशि में विद्यमान रहेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो नौतपा के दौरान वायु वेग के साथ शुरुआती दो दिन बारिश के योग बन रहे हैं। हालांकि ज्योतिषियों के अनुसार फसलों के हिसाब से उत्तम वर्षा के संकेत।
गुरु चंडाल योग के कारण मौसम पर प्रभाव
ज्योतिष मठ संस्थान के पं.विनोद गौतम का कहना है कि नौतपा में इस बार राहु व गुरु की युति के कारण गुरु चंडाल योग भी रहेगा। ऐसे में मौसम पर असर पड़ेगा। गुरु व राहु की युति से नौतपा में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होंगी। ग्रह योगों के प्रभाव से बादल बूंदाबांदी आंधी-बारिश की स्थिति बनेगी। बुध, गुरु, राहु की युति में गुरु के कारण धार्मिक कार्यों में रूकावट, राहु के कारण विदेशी कार्यों में अडंगा व बुध से व्यापारिक क्षेत्र में प्रभाव दिखाई देगा।
सूर्य के रोहणी में प्रवेश से शुरू होता है नौतपा
ब्रह्मशक्ति ज्योतिष संस्थान के पं. जगदीश शर्मा ने बताया कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने के साथ ही नौतपा प्रारंभ होते हैं। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 14 दिनों के लिए आते हैं, इस दौरान शुरुआती 9 दिन काफी गर्म माने गए है, इसलिए इसे नौतपा कहतें है। इस साल रोहिणी का वास समुद्र और समय का वास माली के घर होने से समय अनुसार सामान्य बारिश होगी और धान्य का उत्पादन बढ़ेगा। रोहिणी की स्थिति उत्तम वर्षा के संकेत दे रही है।
लंबवत पड़ती है किरण इसलिए पड़ती है ज्यादा गर्मी
Nautapa के नौ दिन मध्यभारत में तेज गर्मी पड़ती है। हालांकि मौसम विज्ञानी इसे नहीं मानते। दरअसल, मध्यभारत से कर्क रेखा गुजरती है और इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती है, इससे तापमान में बढ़ोतरी होती है व इसके चलते मध्यभारत में तेज गर्मी होती है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News