नोटबुक न लाने पर टीचर ने पीटा: अशोकनगर में 8वीं की स्टूडेंट 3 घंटे आईसीयू में रही; डीईओ ने बंद कराया स्कूल – Ashoknagar News

4
नोटबुक न लाने पर टीचर ने पीटा:  अशोकनगर में 8वीं की स्टूडेंट 3 घंटे आईसीयू में रही; डीईओ ने बंद कराया स्कूल – Ashoknagar News

नोटबुक न लाने पर टीचर ने पीटा: अशोकनगर में 8वीं की स्टूडेंट 3 घंटे आईसीयू में रही; डीईओ ने बंद कराया स्कूल – Ashoknagar News

जिला शिक्षा अधिकारी और डीसीपी बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे। उसका हालचाल जाना।

अशोकनगर में नोटबुक नहीं लाने पर 8वीं की छात्रा को लेडी टीचर ने थप्पड़ मारे। इस कदर पीटा कि छात्रा बेहोश हो गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। वह तीन घंटे तक बेहोश रही। बच्ची इतने सदमे में थी कि अपने मामा को नहीं पहचान पा रही थी।

.

मामला भारतीयम पब्लिक स्कूल में मंगलवार का है। बुधवार को छात्रा के परिजन ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) नीरज शुक्ला और डीसीपी राहुल शर्मा अस्पताल पहुंचे। बच्ची से बातचीत करके हालचाल जाना। इसके बाद दोनों अधिकारी स्कूल गए। निरीक्षण में स्कूल मैनेजमेंट के पास मान्यता संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए।

पीड़ित छात्रा शिवपुरी के धधेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। अशोकनगर में पछाड़ी खेड़ा रोड स्थित मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही है।

परिजन के मुताबिक, बच्ची करीब तीन घंटे तक बेहोश रही। वो मामा को नहीं पहचान पा रही थी।

अन्य छात्रों ने अस्पताल में भर्ती कराया परिजन के मुताबिक, बच्ची रोज की तरह मंगलवार को भी स्कूल गई थी। यहां करीब 2 बजे टीचर परी शर्मा ने उससे नोटबुक मांगी। बच्ची ने कहा कि वह नोटबुक लाना भूल गई है। यह सुनकर टीचर ने उसके गाल पर थप्पड़ मारे। फिर पिटाई कर दी।

इससे छात्रा की तबीयत खराब हो गई। अन्य छात्र उसे स्कूल की वैन से अस्पताल ले गए। छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां वो तीन घंटे तक बेहोश रही।

मामा बोले- मुझे पहचानने से इनकार किया बच्ची के मामा ने कहा- होश में आने के बाद बच्ची रात 9 बजे तक सोती रही। उठी तो उसकी याददाश्त चली गई थी। वो मुझे पहचानने से इनकार कर रही थी।

जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला और डीसीपी राहुल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची से बात की।

कलेक्टर ने पहले ही की थी मान्यता रद्द जिला शिक्षा अधिकारी शुक्ला ने कहा- भारतीयम पब्लिक स्कूल हमारे यहां दर्ज नहीं है। इसे कुछ समय पहले तत्कालीन कलेक्टर ने मान्यता निरस्त करते हुए बंद कर दिया था। हम पता कर रहे हैं कि आदेश के बावजूद स्कूल कैसे चल रहा था

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News