नोएडा में स्पेशल मसाज के नाम पर 75 से ठगी: युवती के साथ फोटो खींचकर करते थे ब्लैकमेल, वसूलते थे 15 से 20 हजार रुपए – Noida (Gautambudh Nagar) News

27
नोएडा में स्पेशल मसाज के नाम पर 75 से ठगी:  युवती के साथ फोटो खींचकर करते थे ब्लैकमेल, वसूलते थे 15 से 20 हजार रुपए – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा में स्पेशल मसाज के नाम पर 75 से ठगी: युवती के साथ फोटो खींचकर करते थे ब्लैकमेल, वसूलते थे 15 से 20 हजार रुपए – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में स्पेशल सर्विस देने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी।

बॉडी मसाज और एक्स्ट्रा चार्ज स्पेशल सर्विस देने के नाम पर जिस गैंग का खुलासा किया गया वो अब 75 लोगों से ठगी कर चुका है। ये लोग लड़की के साथ फोटो खींचकर डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर एक्सटारसन मनी वसूलते थे। थाना फेज-3 पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्त

.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों दो पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि बॉडी मसाज के नाम पर उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। मसाज देने वाली युवती के साथ चुपके से आपत्तिजनक फोटो खिंची गई और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही फेज तीन थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने आगरा निवासी शिवम शर्मा और रोहित कुमार व हरियाणा निवासी राजन उर्फ राजू को दबोच लिया।

जस्ट डायल से की थी लिस्टिंग तीनों आरोपियों ने ऑनलाइन जस्ट डॉयल ऐप पर रॉयल मसाज थेरेपी के नाम से लिस्टिंग किया था। पता सेक्टर-70 का दिया गया था। मसाज की बुकिंग मिलते ही आरोपी ग्राहक के बताए लोकेशन पर लड़की को भेज देते थे। शिवम और रोहित कॉलिंग का काम करते थे जबकि राजन उर्फ राजू टैक्सी चलाता था। मसाज के लिए लड़की बुक होने पर शिवम व रोहित कॉलर को कॉल बैक कर अच्छी सुविधा व मसाज कराने का वादा करते थे।

75 लोगों के साथ ठगी प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अबतक करीब 75 लोगों से डरा धमकाकर रकम ऐंठ चुके हैं। शिवम और रोहित पहले से दोस्त थे। दोनों ने राजन को ग्रुप में जोड़ा और एक्सटारसन करने का धंधा शुरू कर दिया। शिवम स्नातक पास है। जबरन जो रकम वसूली जाती थी तीनों में उसका बराबर हिस्सा होता था। मसाज के लिए गई लड़की को सबसे ज्यादा तीस प्रतिशत हिस्सा मिलता था। पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही कि कहीं आरोपियों ने नोएडा के अलावा अन्य शहरों में तो इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया है।

वसूलते थे 15 से 20 हजार राजन बुक की गयी लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था। जहां गैंग द्वारा लड़की के साथ फोटो खींचकर ग्राहक को डरा धमकाकर एक्सटारसन वसूली ऑनलाइन ले लेते है। यह गैंग एक साल से ऑपरेट कर रहा था। इनके पास से एक्सटारसन वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाला पांच मोबाइल बरामद किया गया है। कोई भी पीड़ित पुलिस तक न जाए इस वजह से आरोपी मोटी रकम नहीं वसूलते थे। ब्लैकमेल कर आरोपी पीड़ित से 15 से 20 हजार की वसूली करते थे और उसके बाद नंबर बदल लेते थे।

प्रोफाइल से अलग होती थी लड़की ग्राहक को मोबाइल पर जिस लड़की की तस्वीर भेजी जाती थी असल में उसकी जगह किसी अन्य युवती को भेजा जाता था। अलग लड़की होने पर अगर कॉलर या ग्राहक मसाज सर्विस लेने से मना करता था तो आरोपी उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे से लेते थे। आरोपी द्वारा भेजी जाने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने उसे वांछित बनाया है। आरोपियों को पास से बरामद मोबाइल को पुलिस फोरेंसिक लैब भेजेगी। वहां से रिपोर्ट आने पर गिरोह के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News