नोएडा क्राइम ब्रांच ने कानपुर से युवक को उठाया: मां बोली-बेटा निर्दोष है आज तक कभी नोएडा नहीं गया, 24घंटे में एक निवाला तक नहीं खाया – Kanpur News

9
नोएडा क्राइम ब्रांच ने कानपुर से युवक को उठाया:  मां बोली-बेटा निर्दोष है आज तक कभी नोएडा नहीं गया, 24घंटे में एक निवाला तक नहीं खाया – Kanpur News

नोएडा क्राइम ब्रांच ने कानपुर से युवक को उठाया: मां बोली-बेटा निर्दोष है आज तक कभी नोएडा नहीं गया, 24घंटे में एक निवाला तक नहीं खाया – Kanpur News

कंट्रोल रूम में सूचना देने के बाद आयुष के घर पहुंची थी लोकल पुलिस।

‘मेरा बेटा निर्दोष है, आज तक वह कभी नोएडा गया ही नहीं तो वहां लूट क्या करेंगा। मेरे बेटे को फंसाया गया है। वह घर के बाहर तक तो ज्यादा निकलता नहीं था तो नोएडा कैसे पहुंच जाएगा।

.

जब उसे कुछ लोग ले जा रहे थो तो वह बुरी तरह से कांप रहा था। बेटा हमारा शरीर से बहुत कमजोर है। उसका घटना से कोई लेना देना भी नहीं हैं। जब से बेटा गया है 24 घंटे हो गए है मुंह में एक निवाला तक नहीं गया हैं।’

ये बात दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत में कानपुर के दामोदर नगर निवासी आयुष राजपूत की मां उर्मिला राजपूत ने कही।

ये है आयुष की मां उर्मिला, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि नोएडा की क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में छापेमारी कर अजय राजपूत के पुत्र आयुष राजपूत को घर से उठा लिया था। उस पर नोएडा में 6 लाख की लूट का आरोप लगा हैं।

परिजनों ने कंट्रोल रूम में दी सूचना

इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में बेटे की अपहरण की जानकारी दी तो बर्रा पुलिस के होश उड़ गए। इधर क्राइम ब्रांच घर के बाहर खड़ी युवक के मौसेरे भाई की XUV कार भी ले गई।

पिता अजय राजपूत भी सदमे से उभर नहीं पा रहे।

बाद में पुलिस की जांच में सामने आया कि नोएडा की क्राइम ब्रांच की टीम ने 6 लाख रुपए की लूट के मामले में आयुष राजपूत और उसके मौसेरे भाई रिषभ, साथ में उसके छोटे भाई को घर से उठाया है। हालांकि बाद में रिषभ के भाई को छोड़ दिया था।

बेटा निर्दोष है मुझे उससे मिलवा दो

आयुष की मां ने रोते हुए कहा- ‘बेटा निर्दोष है मुझे बस उससे मिलवा दो कि वो है कहां, पुलिस ने कहा थी शाम को 4 बजे तक घर आ जाएगा और अभी तक घर नहीं आया है। गले की नीचे पानी तक नहीं उतर रहा है। निवाला जाना तो दूर है।’

ये है आयुष राजपूत का घर।

रिषभ का भाई चलाता था कॉल सेंटर

टीम ने आयुष की बुआ के बेटे रिषभ को भी उठाया है। बर्रा पुलिस ने बताया कि रिषभ कॉल सेंटर चलाता है, लेकिन आयुष के पिता अजय राजपूत ने बताया कि रिषभ दिल्ली में जॉब करता था उसकी तबियत खराब हुई तो वह वापस कानपुर आ गया, उसका कोई कॉल सेंटर नहीं था। उसका भाई शोभित जरूर कॉल सेंटर चलाता था वो भी वर्तमान में बंद चल रहा हैं।

शोभित की थी गाड़ी

अजय ने बताया कि शोभित नौबस्ता के मछरिया में रहता है। वहां पर गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं हैं। इसलिए गाड़ी को वह हमेशा हमारे घर पर ही खड़ी करता था। आखिरी बार 19 अप्रैल को शोभित अपनी XUV कार घर के बाहर खड़ी करके गया था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News