<p style="text-align: justify;"><strong>नोएडा:</strong> प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश में एक नई गाइडलाइन जारी कर शादी समारोह और पार्टियों में अब महज 25 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी है. नई गाइडलाइन जारी होने के बाद मैरिज हॉल के मालिक चिंतित हैं. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से जारी सभी आदेश का पालन किया जा रहा है लेकिन मैरिज हॉल और वेडिंग विला में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके मालिकों के लिए भी सरकार कोई गाइडलाइन निर्धारित करें ताकि उनकी भी रोजी-रोटी चल सके. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ 25 लोग ही हो सकेंगे शामिल </strong><br />कोरोना महामारी की वजह से कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है. सरकार महममारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यही वजह है कि अब प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी समारोह और पार्टियों में महज 25 लोगों के ही शामिल होंने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले सरकार ने बंद हॉल में 50 लोग और ओपन हॉल में 100 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की इजाजत दी थी. लेकिन, अब पार्टी या शादी समारोह कहीं पर भी हो उसमें सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा दी है</strong><br />मैरिज हॉल के मालिक और मैनेजरों का कहना है कि कई लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा दी है जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोग अब मैरिज हॉल की बजाय मंदिर, कोर्ट और घरों में ही शादी समारोह कर रहे हैं. क्योंकि, 25 लोगों को शामिल कर मैरिज हॉल में शादी करना कोई नहीं चाह रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकार को रखना चाहिए ख्याल </strong><br />मैरिज हॉल के मैनेजरों और मालिकों ने कहा कि 2020 से इस महामारी की वजह से उनका कारोबार बुरे दौर से गुजर रहा है. लेबर और वेंडर का खर्चा भी निकालना मुश्किल हो गया है. इसलिए, सरकार को इस महामारी के दौरान इस कारोबार का भी ध्यान रखना चाहिए. सरकार मैरिज हॉल और वेडिंग विला में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके मालिकों के लिए भी एक गाइडलाइन जारी करे ताकि उनकी रोजी रोटी भी चल सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p>
<h4 class="article-title"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/coronavirus-covid-19-cases-are-decreasing-in-up-read-latest-data-1915828">UP Coronavirus: यूपी में घट रहे हैं कोरोना के केस, गांवों में भी महामारी पर पाया जा रहा है काबू</a></h4>