नॉर्दन रेलवे ने लखनऊ से चलाया दो स्पेशल ट्रेन: एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा – Lucknow News

26
नॉर्दन रेलवे ने लखनऊ से चलाया दो स्पेशल ट्रेन:  एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा – Lucknow News

नॉर्दन रेलवे ने लखनऊ से चलाया दो स्पेशल ट्रेन: एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा – Lucknow News

गर्मी की छुट्टियों में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली दो अन्य विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें मुंबई और वाराणसी के बीच और मुंबई और बढ़नी के बीच चलेंगी। बीते एक हफ्ते में नॉर्दर्न रेलवे के द्वारा दर्जन भर से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

.

मुंबई सेंट्रल-वाराणसी विशेष एक्सप्रेस

पहली ट्रेन, संख्या 09183/09184, मुंबई सेंट्रल और वाराणसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 12 चक्कर लगाएगी। ट्रेन में 17 वातानुकूलित कोच होंगे।

मुंबई सेंट्रल से वाराणसी के लिए, ट्रेन 9, 16, 23 और 30 अप्रैल को और 7, 14, 21 और 28 मई को और 4, 11, 18 और 25 जून को चलेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से बुधवार को रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वाराणसी से मुंबई सेंट्रल के लिए, ट्रेन 11, 18, 25 अप्रैल को और 2, 9, 16, 23 और 30 मई को और 6, 13, 20 और 27 जून को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को सुबह 4:20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

यह ट्रेन बोरीवली जंक्शन, पालघर, वापी जंक्शन, वलसाड, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम जंक्शन, नागदा, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, आगरा किला, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई, भदोही और वाराणसी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी विशेष एक्सप्रेस

दूसरी ट्रेन, संख्या 09043/09044, बांद्रा टर्मिनस और बढ़नी के बीच चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 12 चक्कर लगाएगी। ट्रेन में 2 वातानुकूलित कोच, 16 स्लीपर कोच, 2 सामान्य कोच और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनस से बढ़नी के लिए, ट्रेन 13, 20 और 27 अप्रैल को और 4, 11, 18 और 25 मई को और 1, 8, 15, 22 और 29 जून को चलेगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रविवार को रात 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को सुबह 8:00 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

बढ़नी से बांद्रा टर्मिनस के लिए, ट्रेन 14, 21 और 28 अप्रैल को और 5, 12, 19 और 26 मई को और 2, 9, 16, 23 और 30 जून को चलेगी। यह ट्रेन बढ़नी से सोमवार को दोपहर 1:30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को रात 11:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी और गोंडा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा चली स्पेशल ट्रेन

वही नॉर्दर्न रेलवे के लखनऊ डिवीजन के द्वारा एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है

बेलगावी से मऊ (07327)

यह ट्रेन 6, 13, 20, 27 अप्रैल और 4, 11 मई को बेलगावी से रवाना होगी। बेलगावी से यह ट्रेन रविवार को सुबह 11:30 बजे चलेगी और मंगलवार सुबह 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी।

मऊ से बेलगावी (07328):

यह ट्रेन 9, 16, 23, 30 अप्रैल और 7, 14 मई को मऊ से चलेगी। वही वापसी यात्रा में यह ट्रेन बुधवार को रात 8:00 बजे मऊ से रवाना होगी और शुक्रवार को शाम 5:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी।

दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन:

यह ट्रेन 10 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगी। दिल्ली से वाराणसी के लिए शाम 7:25 बजे चलेगी और वाराणसी से दिल्ली के लिए शाम 6:35 बजे चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए जाएगी।

वाराणसी-कटरा स्पेशल ट्रेन:

यह ट्रेन 10 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगी। वाराणसी से दोपहर 2:00 बजे चलेगी और कटरा से रात 11:45 बजे चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ होते हुए जाएगी।

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन:

यह ट्रेन 6 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन हर रविवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए जाएगी।

बेंगलुरु-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन:

यह ट्रेन 12 मई से 30 मई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को बेंगलुरु से और हर शुक्रवार को गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News