नेहा कक्कड़ ने बचपन की तस्वीर में दिखाया अपना स्ट्रगल, पति रोहनप्रीत बोले- तुम पर गर्व है

266
नेहा कक्कड़ ने बचपन की तस्वीर में दिखाया अपना स्ट्रगल, पति रोहनप्रीत बोले- तुम पर गर्व है

नेहा कक्कड़ ने बचपन की तस्वीर में दिखाया अपना स्ट्रगल, पति रोहनप्रीत बोले- तुम पर गर्व है

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की गिनती आज इंडिया के टॉप सिंगर्स में होती है। लेकिन आज वह जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए नेहा कक्कड़ को बहुत तकलीफों का (Neha Kakkar struggle) सामना करना पड़ा और खूब स्ट्रगल करना पड़ा। नेहा कई बार अपने स्ट्रगल और पारिवारिक स्थितियों के बारे में बता चुकी हैं।

4 साल की उम्र से गा रहीं नेहा

परिवार की हालत को देखते हुए ही नेहा कक्कड़ ने बहुत ही कम उम्र में भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू के साथ माता रानी के जागरण में गाती थीं। नेहा कक्कड़ ने अब उसी वक्त की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में वह भाई और पैरंट्स के साथ माता के जगराता में गाती दिख रही हैं।

तस्वीर शेयर कर लिखा- हमारी तो रियल स्ट्रगल थी

इस तस्वीर को शेयर कर नेहा कक्कड़ ने लिखा है, ‘आप साफ देख सकते हैं कि जब मैंने गाना शुरू किया तब मैं कितनी छोटी थी। सिर्फ मैं ही नहीं, टोनी भैया भी हैं जो मां के सामने बैठे हैं। साथ में पापा बैठे हैं। आजकल लोग कहते हैं कि स्ट्रगल रियल होती है। हमारे केस में तो वाकई रियल है। कक्कड़ फैमिली बहुत ही प्राउड फैमिली है।’

पति रोहनप्रीत बोले- तुम पर गर्व

नेहा कक्कड़ ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘जब राइट स्वाइप करोगे तो मेरी अबकी तस्वीर है, इस खूबसूरत शख्स के साथ। इन्होंने ही मुझे हमारी लाइफ की यह सबसे खूबसूरत तस्वीर दी। थैंक्यू सर। आपने यह बहुमूल्य तस्वीर देके मुझे और भी ज्यादा मेहनत करने की शक्ति दे दी। जय माता दी।’ नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स के भी रिऐक्शन्स आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत तो काफी गर्व महसूस कर रहे थे। उन्होंने इस पोस्ट पर लिखा, ‘कक्कड़ फैमिली का स्ट्रगल ही असल में रियल स्ट्रगल है। इसीलिए आप सब इतने रियल, प्योर और जमीन से जुड़े हुए हो। गर्व है तुम पर।’

गरीबी में बीता नेहा का बचपन, पापा ने बेचे समोसे

नेहा कक्कड़ का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता था। उनके पिता पूरे परिवार का पेट पालने और बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के लिए समोसे बेचा करते थे। जो आमदनी होती थी, उससे घर का खर्च नहीं चल पाता था और इस कारण परिवार को संभालने के लिए नेहा कक्कड़ ने 4 साल की उम्र से ही भाई और बहन के साथ जागरण में गाना शुरू कर दिया।

Source link