नेताओं मेंं फीता काटने ही होड़.., शहर के हर कोने में नारियल फोड़े | Leaders compete to cut the ribbon, coconuts are broken | News 4 Social h3>
भोपालPublished: Oct 07, 2023 12:17:17 am
पिछले पांच सालों में नेता कभी इतने सक्रिय नहीं रहे। जितना शुक्रवार को दिखे। भोपाल के हर कोने में जय-जयकार और जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ मची थी। कहीं शिलान्यास तो कहीं उद्घाटन समारोह तो कहीं भूमिपूजन में नारियल फोडऩे की नेताओं में जल्दबाजी दिखी।
भोपाल. पिछले पांच सालों में नेता कभी इतने सक्रिय नहीं रहे। जितना शुक्रवार को दिखे। राजधानी के हर कोने में जय-जयकार और जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ मची थी। कहीं शिलान्यास तो कहीं उद्घाटन समारोह तो कहीं भूमिपूजन में नारियल फोडऩे की नेताओं में जल्दबाजी दिखी। विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने की आशंका में विधायक और मंत्री में यह हड़बड़ी दिखी। नेताओं के मुंह से मधुर वचन निकल रहे थे। वादे ऐसे कि शहर का कायाकल्प होने में अब देर नहींं शुक्रवार को करीब 700 करोड़ रुपए के काम की शुरुआत की गयी।
रात तक चलता रहा सिलसिला
शुक्रवार को करोद ब्रिज, स्मार्टरोड के 36 करोड़ के प्रोजेक्ट लोकार्पित किए गए, जबकि 700 करोड़ रुपए के कामों का भूमिपूजन हुआ। बीडीए, पीडब्ल्यूडी से लेकर नगर निगम ने काम शुरू कराए। रात तक यह सिलसिला चलता रहा। माना जा रहा है कि अभी दो दिन ये सिलसिला जारी रहेगा। बैरागढ़ में तीन फ्लाइओवर समेत खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर के 600 करोड़ रुपए के काम भी अगले दो दिन में शुरू होंगे।
करोद ब्रिज, पांच लाख को राहत
करोद कृषि उपज मंडी की ओर आवाजाही में रेलवे फाटक की बाधा करोद ओवरब्रिज शुरू होते ही दूर हो गई। 33 माह में 26 करोड़ की लागत से यह ब्रिज तैयार हुआ है। इससे पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
इन कालोनियों को लाभ
करोद क्षेत्र के आसपास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, नवीन नगर, बैरसिया रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, चौकसे नगर, कैंची छोला, काजी कैंप सहित आसपास के इलाका।
10 करोड़ की स्मार्ट रोड लोकार्पित
करोद मुख्य चौराहे से लेकर कृषि उपज मंडी तक लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार 1.20 किमी की 4 लेन स्मार्ट सड्क़ आमजन के लिए खोली गयी। इसमें सेंट्रल वर्ज व दोनों तरफ डक्ट, फुटपाथ के साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है।
यहां भी काम की शुरुआत
-35 करोड़ रुसे गुफा मंदिर मानस भवन में 2500 वर्गमीटर का ग्राउंड फ्लोर का काम।
-381.81 करोड़ से मिसरोद- बर्रई- बगली 45 मीटर रोड का काम
– 10.64 करोड़ से रक्षा विहार चरण- 3 का काम
– 57.41 करोड़ से एयरोसिटी चरण दो का काम
– 42 करोड़ से एयरोसिटी चरण एक में एमआइजी-एलआइजी डूप्लेक्स भवन
– 50 करोड़ से पीडब्ल्यूडी बंगरसिया 11 मिल रोड
– 6 करोड़ से समसपुरा खौरी रोड
– 3 करोड़ से बैरसिया की ओर रोड
– वार्ड 59, बौद्ध विहार कॉलोनी में जल वितरण नालियां
– वार्ड 69, बी-सेक्टर के पार्क में पेविंग ब्लॉक तथा हाईमास्क
– वार्ड 37 द्वारका नगर में जल वितरण नलिका
– वार्ड 38, कौशल्या कॉलोनी, कृष्णा कैंपस व हिनोतिया में नाली
– वार्ड 70, उच्च स्तरीय टंकी से इंडस्ट्रीयल एरिया तक सीसी रोड
– वार्ड 75, काशीपुरी- बंजारा बस्ती में डामरीकरण
– वार्ड 77, स्वामी शांति प्रकाश व कमल नगर में सीसी रोड
– वाडज़् 78, विश्वकर्मा नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण
– वार्ड 18 में लगभग 40 लाख रुपए से सडक़- नाली निर्माण
– वार्ड 48 स्थित शाहपुरा छावनी में 12 लाख से सीसी रोड
…………
अगले दो दिन 600 करोड़ के काम होंगे शुरू
371 करोड़ रुपए से बैरागढ़ फ्लाइओवर समेत तीन फ्लाइओवर का काम शुरू कराया जाएगा। 100 करोड़ रुपए का खेडापति हनुमान लोक का भी भूमिपूजन होगा।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: Oct 07, 2023 12:17:17 am
पिछले पांच सालों में नेता कभी इतने सक्रिय नहीं रहे। जितना शुक्रवार को दिखे। भोपाल के हर कोने में जय-जयकार और जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ मची थी। कहीं शिलान्यास तो कहीं उद्घाटन समारोह तो कहीं भूमिपूजन में नारियल फोडऩे की नेताओं में जल्दबाजी दिखी।
भोपाल. पिछले पांच सालों में नेता कभी इतने सक्रिय नहीं रहे। जितना शुक्रवार को दिखे। राजधानी के हर कोने में जय-जयकार और जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे। विकास कार्यों का फीता काटने की होड़ मची थी। कहीं शिलान्यास तो कहीं उद्घाटन समारोह तो कहीं भूमिपूजन में नारियल फोडऩे की नेताओं में जल्दबाजी दिखी। विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने की आशंका में विधायक और मंत्री में यह हड़बड़ी दिखी। नेताओं के मुंह से मधुर वचन निकल रहे थे। वादे ऐसे कि शहर का कायाकल्प होने में अब देर नहींं शुक्रवार को करीब 700 करोड़ रुपए के काम की शुरुआत की गयी।
रात तक चलता रहा सिलसिला
शुक्रवार को करोद ब्रिज, स्मार्टरोड के 36 करोड़ के प्रोजेक्ट लोकार्पित किए गए, जबकि 700 करोड़ रुपए के कामों का भूमिपूजन हुआ। बीडीए, पीडब्ल्यूडी से लेकर नगर निगम ने काम शुरू कराए। रात तक यह सिलसिला चलता रहा। माना जा रहा है कि अभी दो दिन ये सिलसिला जारी रहेगा। बैरागढ़ में तीन फ्लाइओवर समेत खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर के 600 करोड़ रुपए के काम भी अगले दो दिन में शुरू होंगे।
करोद ब्रिज, पांच लाख को राहत
करोद कृषि उपज मंडी की ओर आवाजाही में रेलवे फाटक की बाधा करोद ओवरब्रिज शुरू होते ही दूर हो गई। 33 माह में 26 करोड़ की लागत से यह ब्रिज तैयार हुआ है। इससे पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
इन कालोनियों को लाभ
करोद क्षेत्र के आसपास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, नवीन नगर, बैरसिया रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, चौकसे नगर, कैंची छोला, काजी कैंप सहित आसपास के इलाका।
10 करोड़ की स्मार्ट रोड लोकार्पित
करोद मुख्य चौराहे से लेकर कृषि उपज मंडी तक लगभग 10 करोड़ की लागत से तैयार 1.20 किमी की 4 लेन स्मार्ट सड्क़ आमजन के लिए खोली गयी। इसमें सेंट्रल वर्ज व दोनों तरफ डक्ट, फुटपाथ के साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है।
यहां भी काम की शुरुआत
-35 करोड़ रुसे गुफा मंदिर मानस भवन में 2500 वर्गमीटर का ग्राउंड फ्लोर का काम।
-381.81 करोड़ से मिसरोद- बर्रई- बगली 45 मीटर रोड का काम
– 10.64 करोड़ से रक्षा विहार चरण- 3 का काम
– 57.41 करोड़ से एयरोसिटी चरण दो का काम
– 42 करोड़ से एयरोसिटी चरण एक में एमआइजी-एलआइजी डूप्लेक्स भवन
– 50 करोड़ से पीडब्ल्यूडी बंगरसिया 11 मिल रोड
– 6 करोड़ से समसपुरा खौरी रोड
– 3 करोड़ से बैरसिया की ओर रोड
– वार्ड 59, बौद्ध विहार कॉलोनी में जल वितरण नालियां
– वार्ड 69, बी-सेक्टर के पार्क में पेविंग ब्लॉक तथा हाईमास्क
– वार्ड 37 द्वारका नगर में जल वितरण नलिका
– वार्ड 38, कौशल्या कॉलोनी, कृष्णा कैंपस व हिनोतिया में नाली
– वार्ड 70, उच्च स्तरीय टंकी से इंडस्ट्रीयल एरिया तक सीसी रोड
– वार्ड 75, काशीपुरी- बंजारा बस्ती में डामरीकरण
– वार्ड 77, स्वामी शांति प्रकाश व कमल नगर में सीसी रोड
– वाडज़् 78, विश्वकर्मा नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण
– वार्ड 18 में लगभग 40 लाख रुपए से सडक़- नाली निर्माण
– वार्ड 48 स्थित शाहपुरा छावनी में 12 लाख से सीसी रोड
…………
अगले दो दिन 600 करोड़ के काम होंगे शुरू
371 करोड़ रुपए से बैरागढ़ फ्लाइओवर समेत तीन फ्लाइओवर का काम शुरू कराया जाएगा। 100 करोड़ रुपए का खेडापति हनुमान लोक का भी भूमिपूजन होगा।