नेटफ्लिक्स पर आज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में, शहजादा से हंगर तक शामिल

18
नेटफ्लिक्स पर आज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में, शहजादा से हंगर तक शामिल

नेटफ्लिक्स पर आज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में, शहजादा से हंगर तक शामिल

अगर ऑफिस से थक-हारकर, घर लौटने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ देखना चाहते हैं, लेकिन इतना ढेर सारा कॉन्टैन्ट होने की वजह से कंफ्यूज हैं कि क्या देखें और क्या नहीं, तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको इंडिया में देखी जा रही टॉप 10 मूवीज के नाम बताने जा रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं। इनमें कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ से लेकर साउथ स्टार धनुष की ‘सर’ तक शामिल हैं।

आप सस्पेंस-थ्रिलर टाइप कुछ देखना चाहते हैं तो आपके लिए ‘टाइम ट्रैप’ और ‘चोर निकल के भागा’ टाइप मूवीज हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी टाइप कुछ देखने का मन है तो यामी गौतम और विक्रांत मैसी की ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ देख सकते हैं। ये सभी फिल्में इंडिया में नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही हैं।

इंडिया में आज नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट में हैं ये मूवीज (Top 10 Movies In India Today)

1. शहजादा (Shehzada)

इस फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। इसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला और परेश रावल सहित कई स्टार्स हैं। ये 17 फरवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।

Most Expensive Web Series: हद महंगे बजट में बनी हैं ये 5 इंडियन वेब सीरीज, फिल्‍मों से भी अध‍िक पैसा हुआ है खर्च
Gangster Web Series: गैंगस्टर की जिंदगी पर बनीं 5 घातक हिंदी वेब सीरीज, जिनमें दिखा अपराध की दुनिया का बेखौफ सच

2. Kannai Nambathey

फिल्म को Mu Maran ने डायरेक्ट किया है। इसमें Udhayanidhi Stalin, Aathmika, Srikanth, Bhumika Chawla और Prasanna सहित कई स्टार्स हैं।

3. A Man Called Otto

इसे Marc Forster ने डायरेक्ट किया है। इसमें Tom Hanks सहित कई स्टार्स हैं। ये 13 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी।

4. The Last Kingdome: Seven Kings Must Die

इसके डायरेक्टर Edward Bazalgette हैं। इसे Martha Hillier और Bernard Cornwell ने लिखा है। इस हॉलीवुड मूवी में
Mark Rowley, Pekka Strang और Zoltan Andrasi ने दमदार एक्टिंग की है।

5. Hunger


इस मूवी में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी फैमिली का नूडल रेस्त्रां चलाती है। इसे Sitisiri Mongkolsiri ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में Nopachai Chaiyanam और Chutimon Chuengcharoensukying जैसे स्टार्स हैं।

6. Time Trap

इसमें उन स्टूडेंट्स के ग्रुप की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि वे एक गुफा में फंस गए हैं। वहां समय उस तरह से काम नहीं करता जैसा वे सोचते हैं।

7. Chor Nikal Ke Bhaga

इस फिल्म में यामी गौतम और सनी कौशल लीड रोल में हैं। इसकी कहानी सस्पेंस से भरी है। इसे अजय सिंह ने डायरेक्ट किया है और ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

8. Ginny Weds Sunny

यामी गौतम की एक और फिल्म चर्चा में है- गिन्नी वेड्स सन्नी। इस मूवी में यामी के साथ विक्रांत मैसी भी हैं। इसे पुनीत खन्ना ने डायरेक्ट किया है।

9. Sir (Hindi)

Venky Atluri के डायरेक्शन में बनी ‘सर’ फिल्म को हिंदी में खूब देखा जा रहा है। ये 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी। इसमें साउथ एक्टर धनुष लीड रोल में हैं।

10. Chupa

अगर आप बच्चों और फैमिली के साथ बैठकर कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो Chupa बेस्ट ऑप्शन है। ये इंग्लिश लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।