नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर और सनम सईद जैसे सितारे, जानिए डिटेल h3>
फवाद खान और माहिरा खान, पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स हैं। दोनों अपने मुल्क की कई सक्सेसफुल फिल्मों और वेब सीरीज में साथ नजर आ चुके हैं। इस जोड़ी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। दोनों ही सितारे बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुके हैं। अब इनसे जुड़ी जो खबर सामने आ रही है, वो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। खासतौर पर उनके लिए, जो पिछले एक साल से इनके रियूनियन की डिमांड कर रहे थे।
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Fawad Khan और Mahira Khan नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ऑरिजिनल सीरीज में साथ काम करेंगे। ये 2013 के उर्दू नॉवेल ‘जो बचे हैं संग समेट लो’ का ऑफिशियल अडेप्टेशन है। सीरीज फरहत इश्तियाक द्वारा लिखी जाएगी। फरहत ने ‘हमसफर’ नॉवेल भी लिखा था। माहिरा और फवाद ने दमदार एक्टिंग की थी। ये शो इंडिया में भी खूब पॉप्युलर हुआ था।
ये होगी शो की कहानी
यह शो सिकंदर के इर्द-गिर्द होगा, जो हार्वर्ड में लॉ का स्टूडेंट है। वो एक ऐसी घटना देखता है, जो उसके लिए जीवन बदलने वाली साबित होती है। बाद में, उसकी मुलाकात लीजा नामक एक प्रतिभाशाली कलाकार से होती है, जिसका अतीत परेशानी भरा रहा है। उनके रास्ते इटली में मिलते हैं और शो का बाकी हिस्सा उनकी लाइफ को दिखाता है।
शो में सनम सईद और हानिया आमिर भी!
नेटफ्लिक्स शो में हानिया आमिर!
फवाद खान और माहिरा खान के अलावा इस शो में सनम सईद (जिनके साथ फवाद ने जिंदगी गुलजार है में काम किया था), अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान और नादिया जमील भी सपोर्टिंग रोल में होंगे।
इस फिल्म में भी फवाद और माहिरा
फवाद और माहिरा दोनों पिछले साल एक्शन फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ में भी नजर आए थे। बिलाल लशारी की ये फिल्म 1979 की पाकिस्तानी क्लासिक ‘मौला जट्ट’ पर आधारित थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। फवाद को ड्रामा मूवी ‘नीलोफर’ में माहिरा खान के साथ देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन अम्मार रसूल ने किया है, जबकि फवाद भी इसके निर्माताओं में से एक हैं। फवाद ने ‘आन’ नाम के एक प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड में फवाद ने ‘खूबसूरत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्में कीं, जबकि माहिरा ने शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इन दिनों वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वो बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग अगले महीने सितंबर में निकाह करने वाली हैं। ये माहिरा की दूसरी शादी होगी। पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है।
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, Fawad Khan और Mahira Khan नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ऑरिजिनल सीरीज में साथ काम करेंगे। ये 2013 के उर्दू नॉवेल ‘जो बचे हैं संग समेट लो’ का ऑफिशियल अडेप्टेशन है। सीरीज फरहत इश्तियाक द्वारा लिखी जाएगी। फरहत ने ‘हमसफर’ नॉवेल भी लिखा था। माहिरा और फवाद ने दमदार एक्टिंग की थी। ये शो इंडिया में भी खूब पॉप्युलर हुआ था।
ये होगी शो की कहानी
यह शो सिकंदर के इर्द-गिर्द होगा, जो हार्वर्ड में लॉ का स्टूडेंट है। वो एक ऐसी घटना देखता है, जो उसके लिए जीवन बदलने वाली साबित होती है। बाद में, उसकी मुलाकात लीजा नामक एक प्रतिभाशाली कलाकार से होती है, जिसका अतीत परेशानी भरा रहा है। उनके रास्ते इटली में मिलते हैं और शो का बाकी हिस्सा उनकी लाइफ को दिखाता है।
शो में सनम सईद और हानिया आमिर भी!
नेटफ्लिक्स शो में हानिया आमिर!
फवाद खान और माहिरा खान के अलावा इस शो में सनम सईद (जिनके साथ फवाद ने जिंदगी गुलजार है में काम किया था), अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान और नादिया जमील भी सपोर्टिंग रोल में होंगे।
इस फिल्म में भी फवाद और माहिरा
फवाद और माहिरा दोनों पिछले साल एक्शन फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट’ में भी नजर आए थे। बिलाल लशारी की ये फिल्म 1979 की पाकिस्तानी क्लासिक ‘मौला जट्ट’ पर आधारित थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। फवाद को ड्रामा मूवी ‘नीलोफर’ में माहिरा खान के साथ देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन अम्मार रसूल ने किया है, जबकि फवाद भी इसके निर्माताओं में से एक हैं। फवाद ने ‘आन’ नाम के एक प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड में फवाद ने ‘खूबसूरत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्में कीं, जबकि माहिरा ने शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इन दिनों वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वो बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग अगले महीने सितंबर में निकाह करने वाली हैं। ये माहिरा की दूसरी शादी होगी। पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है।