नुकीले पंजे पहनकर आए बदमाश , बैग लूटने के लिए दो लड़कियों के साथ की खौफनाक हरकत, जानें पूरा मामला h3>
जयपुर: राजधानी जयपुर में लूट की वारदातें आए दिन होने लगी है। महिलाओं के गले से सोने की चैन और बैग लूटने की घटना आए दिन होने लगी है। दो दिन पहले झोटवाड़ा इलाके में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने दो बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया। ई-रिक्शा में सवार होकर शॉपिंग करने जा रही दो लड़कियों से बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीनने की कोशिश की। लड़की ने अपना बैग कसकर पकड़ लिया तो बदमाश ने इतना जोर से झटका मारा कि लड़की चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर गई। इतना ही नहीं दूसरी लड़की ने बदमाश का हाथ पकड़ा तो उसे भी झटका मारकर चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिरा दिया। जोर जबरदस्ती के बाद बदमाश लड़कियों का बैग छीनकर फरार हो गए।
चलते ई-रिक्शा से सड़क गिर पड़ी दोनों बहनें
लूट की वारदार की शिकार गोकुलपुरा करधनी निवासी दो बहिन 28 वर्षीय वंदना और 26 वर्षीय पूनम हुई। इन दोनों बहनों की बड़ी बहिन रजनी बागोरिया ने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया कि वंदना और पूनम रविवार 9 अप्रेल को शॉपिंग करने के लिए घर से निकली थी। दोपहर डेढ बजे वे ई-रिक्शा में बैठकर वैशाली नगर से झोटवाड़ा की तरफ जा रही थी। लता सिनेमा सर्किल से आगे जैसे ही ई-रिक्शा झोटवाड़ा पुलिया पर चढने लगा।
इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने पूनम के हाथ में टंगे बैग पर झप्पटा मारा। पूनम ने बैग को कसकर पकड़ लिया तो बदमाश ने जोर से झटका मारा। इस दौरान पूनम सड़क पर गिर पड़ी। पूनम को बचाने और बदमाश को पकड़ने के लिए वंदना ने बैग छीनने वाले बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने वंदना को भी ऐसा झटका मारा कि वह भी चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर पड़ी। पूनम ने लुटेरे के हाथ को कसकर पकड़ रखा था। ऐसे में लुटेरों द्वारा बाइक भगाने पर पूनम कई मीटर तक बाइक के पीछे घसीटती रही। अंतत जान बचाने के लिए पूनम ने बदमाश का हाथ छोड़ दिया। लुटेरे बैग छीन कर फरार हो गए।
हाथों में लौहे के नुकीले पंजे पहन रखे थे लुटेरे ने
चलते ई रिक्शा से नीचे गिरने के दौरान वंदना और पूनम के हाथ, पैर और सिर में चोटें लगी है। सड़क पर घसीटने से दोनों ही लड़कियों के हाथों की कोहनियां की चमड़ी छिल गई। बाइक के साथ घसीटने पर पूनम के घुटने छिल गए। सिर के बल सड़क पर गिरने के कारण चेहरे और सिर पर भी चोटें आई।
वंदना और पूनम ने बताया कि बैग छीनने वाले बदमाश ने अपने हाथों में लौहे के नुकीले पंजे पहन रखे थे। जैसे ही उसने बैग पर झप्पटा मारा। तभी हाथों में चोट लग गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। इस फुजेट में बाइक सवार दो लूटेरे भागते हुए कैद हुए। झोटवाड़ा पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
नकदी और आभूषण रखे थे बैग में
पीड़ित पूनम और वंदना ने बताया कि उनके बैग में करीब 13 हजार रुपए थे। ये रुपए वे शोपिंग करने के लिए घर से लेकर गई थी। साथ ही बैग में एक सोने की अंगूठी, क्रेडिट कार्ड और कुछ कॉस्मेटिक सामान रखा हुआ था। काफी जद्दोजहद के बाद भी लुटेरे बैग लेकर भाग छूटे। गनीमत यह रही कि ई-रिक्शा से सड़क पर गिरने के दौरान पीछे से कोई वाहन नहीं आया। अन्यथा सड़क पर गिरी लड़कियां किसी वाहन की चपेट में भी आ सकती थी। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
चलते ई-रिक्शा से सड़क गिर पड़ी दोनों बहनें
लूट की वारदार की शिकार गोकुलपुरा करधनी निवासी दो बहिन 28 वर्षीय वंदना और 26 वर्षीय पूनम हुई। इन दोनों बहनों की बड़ी बहिन रजनी बागोरिया ने झोटवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया कि वंदना और पूनम रविवार 9 अप्रेल को शॉपिंग करने के लिए घर से निकली थी। दोपहर डेढ बजे वे ई-रिक्शा में बैठकर वैशाली नगर से झोटवाड़ा की तरफ जा रही थी। लता सिनेमा सर्किल से आगे जैसे ही ई-रिक्शा झोटवाड़ा पुलिया पर चढने लगा।
इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने पूनम के हाथ में टंगे बैग पर झप्पटा मारा। पूनम ने बैग को कसकर पकड़ लिया तो बदमाश ने जोर से झटका मारा। इस दौरान पूनम सड़क पर गिर पड़ी। पूनम को बचाने और बदमाश को पकड़ने के लिए वंदना ने बैग छीनने वाले बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने वंदना को भी ऐसा झटका मारा कि वह भी चलते ई-रिक्शा से सड़क पर गिर पड़ी। पूनम ने लुटेरे के हाथ को कसकर पकड़ रखा था। ऐसे में लुटेरों द्वारा बाइक भगाने पर पूनम कई मीटर तक बाइक के पीछे घसीटती रही। अंतत जान बचाने के लिए पूनम ने बदमाश का हाथ छोड़ दिया। लुटेरे बैग छीन कर फरार हो गए।
हाथों में लौहे के नुकीले पंजे पहन रखे थे लुटेरे ने
चलते ई रिक्शा से नीचे गिरने के दौरान वंदना और पूनम के हाथ, पैर और सिर में चोटें लगी है। सड़क पर घसीटने से दोनों ही लड़कियों के हाथों की कोहनियां की चमड़ी छिल गई। बाइक के साथ घसीटने पर पूनम के घुटने छिल गए। सिर के बल सड़क पर गिरने के कारण चेहरे और सिर पर भी चोटें आई।
वंदना और पूनम ने बताया कि बैग छीनने वाले बदमाश ने अपने हाथों में लौहे के नुकीले पंजे पहन रखे थे। जैसे ही उसने बैग पर झप्पटा मारा। तभी हाथों में चोट लग गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने वारदात के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। इस फुजेट में बाइक सवार दो लूटेरे भागते हुए कैद हुए। झोटवाड़ा पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
नकदी और आभूषण रखे थे बैग में
पीड़ित पूनम और वंदना ने बताया कि उनके बैग में करीब 13 हजार रुपए थे। ये रुपए वे शोपिंग करने के लिए घर से लेकर गई थी। साथ ही बैग में एक सोने की अंगूठी, क्रेडिट कार्ड और कुछ कॉस्मेटिक सामान रखा हुआ था। काफी जद्दोजहद के बाद भी लुटेरे बैग लेकर भाग छूटे। गनीमत यह रही कि ई-रिक्शा से सड़क पर गिरने के दौरान पीछे से कोई वाहन नहीं आया। अन्यथा सड़क पर गिरी लड़कियां किसी वाहन की चपेट में भी आ सकती थी। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)