नीम करोली बाबा के भक्त की भक्ति में लीन हुईं अनुष्का शर्मा, कृष्णा दास के दिल में बसते हैं महाराज
Anushka Sharma ने इस पोस्ट में 20वीं सदी के महान संतों में से एक गिने जानेवाले नीम करोली बाबा की भी तस्वीर शेयर की है। Anushka Sharma ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें फेमस अमेरिकी सिंगर कृष्णा दास के विचारों को भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट में जो बातें कृष्णा दास के तरफ से कही गई हैं वो कुछ इस तरह हैं-
गुरु नीम करोली बाबा के लिए कृष्णा दास की भक्ति
‘उनके लिए प्रार्थना मुझे उनके प्रेम तक लेकर आता है, जो मेरे गुरु नीम करोली बाबा के लिए है। बाहर से दिखने में कम्बल में लिपटे हुए वह थोड़े बुजुर्ग व्यक्ति लगते हैं, जिनकी मौजूदगी और बेइंतहां प्रेम मैं महसूस करता हूं। अंदर से उनमें कुछ ऐसा नहीं जो प्रेम के बिना हो। मुझे अपने गुरु के बारे में बातें करनी है क्योंकि मुझमें जो भी है वो सच्चाई और आदर्श उनके साथ मेरे रिश्ते की वजह से है। मैं आपको बेचने की कोशिश नहीं कर रहा। ऐसा कोई ग्रुप नहीं जिसे जॉइन करना है। हम ऑलरेडी इसका हिस्सा हैं। इसे ह्यूमन रेस कहते हैं। महाराज जी, जो कि किसी भी साम्प्रदायिक भावना से ऊपर हैं, उन्होंने बार-बार एक ही बात कही है कि हम सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं और हमारी रगों में एक ही खून दौड़ते हैं।’
– Excerpt from Chants of a Lifetime, Krishna Das
अनुष्का शर्मा खुद भी नीम करोली बाबा की भक्त हैं
बता दें कि अनुष्का शर्मा खुद भी नीम करोली बाबा की भक्त हैं। हाल ही में जनवरी में विराट और अनुष्का नीम करोली बाबा के आश्रम में माथा टेकते और श्रीहित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लेते नजर आए थे। इस दौरान अनुष्का की बेटी वामिका का वीडियो भी सामने आया था जब वह मां की गोद में खेलती दिख रही थीं।
कौन हैं बाबा नीम करोली बाबा?
बता दें कि नीम करोली बाबा 20वीं सदी के देश के बड़े संतों में से एक हैं जिनमें लोगों की अटूट आस्था है। कहा जाता है कि 17 साल की उम्र से उन्हें सबकुछ पता था और भगवान के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान था। माना जाता है कि भगवान श्री हनुमान उनके गुरु हैं। लोग उनके दिव्य चमत्कारों के लिए उन्हें आज भी दिल से याद करते हैं और ईश्वर की तरह उनमें श्रद्धा रखते हैं। नैनीताल के कैंची धाम में उनका आश्रम है, जहां लोग मन्नतें मांगने और उनके लिए अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए लोग अक्सर वहां पहुंचते हैं।