नीमच के दो हैरतअंगेज मामले: दाता की सरपंच ने ठेके पर दे दिया अपना पद… दूसरी ओर फिल्मी अंदाज में सीईओ का अपहरण, 13 लोगों पर केस दर्ज – Neemuch News h3>
दावा– इस तरह का अनुबंध करने का यह देश का पहला मामला
.
नीमच की ग्राम पंचायत दाता को सरपंच कैलाशीबाई कछावा ने 500 रुपए के स्टाम्प पर एक ठेकेदार के नाम सरपंची लिख दी है। इस तरह का अनुबंध करने का यह देश का पहला मामला है। जनपद पंचायत के निम्मेदारों का कहना है कि सरपंच को नोटिस देंगे।
दरअसल, तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम पंचायत दाता की सरपंच कैलाशीबाई ने गांव के ही सुरेश गरासिया को 24 जनवरी को अनुबंध कर सरपंची सौंप दी। अनुबंध में गवाह के बतौर गांव के सदाराम, मनालाल और सुरेश के हस्ताक्षर के साथ सरपंच की सील और हस्ताक्षर हैं।
अनुबंध में लिखा है कि मनरेगा, पीएम आवास, वाटरशेड सहित शासन के जो भी कार्य होंगे, वे सुरेश पिता मांगीलाल ही देखेंगे। अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन होने पर चार गुना हजांना भरने की बात भी लिखी गई है।। पति जगदीश कछावा ने बताया कि सरपंच के अधिकार संबंधित कोई अनुबंध नहीं किया है।
निर्माण को लेकर अनुबंध किया था। वहीं सुरेश गरासिया का कहना है कि मैंन कोई अनुबंध नहीं किया है। मैं तो ठेकेदार हूं और 7 पंचायतों में ठेकेदारी करता हूं। जिला पंचायत, सीईओ अमन वैष्णव का कहना है कि ऐसा हुआ है तो सरपंच को पद से पृथ्क करेंगे। मामला संज्ञान में आया है।
सुरेश जहां कहेंगे, वहां साइन करूंगी
‘मैं ग्राम पंचायत दाता की सरपंच हूं। मैं अपना कार्य करने में असमर्थ हूं। इस कारण अपने सारे दायित्व और कर्तव्य गांव के ही सुरेश गरासिया को सौंपते हुए अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनती हूं। अब पंचायत के सारे काम वे ही करेंगे। इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। ये जहां पर भी कहेंगे, वहां पर मैं अपने साइन करूंगी।
तहसीलदार और 5 पटवारियों ने सीईओ को अगवा किया, क्रेन अड़ाकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
इंदौर कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया, पटवारियों पर होगी कार्रवाई
नीमच में गुरुवार सुबह बेटमा के तहसीलदार व 5 पटवारियों ने मिलकर जावद जनपद सीईओ आकाश धार्वे का अपहरण कर लिया। तहसीलदार की मौसेरी बहन का पहले धावें से प्रेम संबंध था। बाद में दोनों अलग हो गए।
2023 में युवती ने दोबारा संपर्क किया, लेकिन धार्वे ने इनकार कर दिया। तब युवती के परिवार ने गांव में पंचायत कुलई। इसमें धावें को युवती के साथ रहने का फैसला सुनाया। धायें और उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे। इससे विवाद बढ़ गया।
बुधवार रात युक्ती, तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारी और परिजन धावें के घर पहुंचे और रात 1:30 बने हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराया। गुरुवार सुबह धावें भाई सुरेश के साथ कार से ना रहे थे। जगदीश और 5 पटवारियों ने फिल्मी अंदान में धायें का अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही एसपी ने पुलिस टीम भेजी।
उज्जैन पुलिस की मदद से नागदा में क्रेन अड़कर गाड़ियां रोकी गई। पुलिस धार्च को छुड़ाकर आरोपियों को नौगन लाई। इधर, इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बेटमा तहसीलदार रंधावा को हटाकर भू-अभिलेख शाखा में अटैच किया है। पटवारियों पर भी कार्रवाही होगी।
इन लोगों पर केस दर्ज
पुलिस ने तहसीलदार जगदीश रंधावा, देपालपुर के पटवारी अमित पिता बालबहादुर, अमित राजपुत, लखन मालवीय, दिलीपसिंह सिंगड़ा और राहुल पिता रामस्वरूप समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया है। ये सभी इंदौर और उसके आसपास के रहने वाले हैं।