नीतीश कैबिनेट से संतोष मांझी के इस्तीफे से बिहार में हलचल तेज, कुशवाहा ने बताया आगे का ‘सीन’

5
नीतीश कैबिनेट से संतोष मांझी के इस्तीफे से बिहार में हलचल तेज, कुशवाहा ने बताया आगे का ‘सीन’

नीतीश कैबिनेट से संतोष मांझी के इस्तीफे से बिहार में हलचल तेज, कुशवाहा ने बताया आगे का ‘सीन’

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और चिराग पासवान ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के इस्तीफे (Santosh Manjhi Resigns) पर बयान दिया। दोनों नेताओं ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये तो केवल शुरुआत है। जल्द पूरी पिक्चर दिखाई देगी।

 

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। संतोष मांझी के आज मंगलवार 13 जून को इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई। संतोषी मांझी के इस्तीफे पर अलग-अलग दलों से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। संतोष मांझी के इस्तीफे को लेकर आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने तंज करते हुए कहा कि जर्जर किला को ढहने के लिए एक-एक नहीं, बल्कि एक ईंट का खिसकना ही काफी है। इधर चिराग ने भी इस मामले को लेकर नीतीश पर हमला बोला और कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई और मामले देखने को मिलेंगे।
संतोष मांझी के इस्तीफे को नीतीश कुमार के लिए झटका माना जा रहा है। दरअसल नीतीश कुमार गैर-बीजेपी दलों की एकता की मुहिम में लगे हैं। इसी के चलते 23 जून को पटना में बैठक होनी है। इस बैठक से 10 दिन पहले मांझी ने अपने बेटे से इस्तीफा दिला दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि मांझी एनडीए में शामिल होंगे। हालांकि अभी तक जीतन राम मांझी या उनकी पार्टी की ओर से इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

जल्द द एंड वाला सीन भी आ जाएगा: कुशवाहा

इधर नीतीश कुमार का साथ छोड़कर राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जर्जर किले को ढहने के लिए एक-एक नहीं, बल्कि एक ईंट का खिसकना ही काफी है। यह तो मात्र ट्रेलर है। देखते जाइए, एक के बाद एक दृश्य। जल्दी ही ‘द एंड’ वाला सीन भी आ‌ ही जाएगा।

नीतीश की नेतृत्व अस्वीकार करने वाले स्वरों की ये शुरुआत: चिराग

वहीं लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके खुद के कुनबे की गांठे खुलती जा रही है। चिराग पासवान ने कहा कि बरहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार करने वाले स्वरों की ये शुरुआत है। आने वाले दिनों में ऐसे कई और उदाहरण देखने को मिलेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News