नीतीश के आजीवन दोस्ती बयान पर बीजेपी का आया रिएक्शन, सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा जवाब h3>
ऐप पर पढ़ें
बीजेपी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने पार्टी के नेताओं से आजीवन दोस्ती कायम रखने की बात कही। इसपर बीजेपी का रिएक्शन आया है। बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से कहा है कि जदयू के लिए अब बीजेपी का दरवाजा बंद हो चुका है। अब किसी सूरत में जेडीयू के साथ बीजेपी नहीं जाएगी। पार्टी पहले भी कह चुकी है और अब भी कह रही है।
पटना पार्टी ऑफिस में मीडिया कर्मियों ने सम्राट चौधरी से नीतीश कुमार द्वारा मोतिहारी में दीक्षांत समारोह मे दिए गए बयान पर सवाल किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा यह तो वही जानें। लेकिन, हकीकत यह है कि हमारी पार्टी ने उनके बारे में स्पष्ट निर्णय ले लिया है। हम पहले भी कह चुके हैं और अब भी कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस राजा का हनक खत्म हो गया हो, जिसके राज में सिर्फ लूट की व्यवस्था हो, लूटने की छूट दे दी गई हो उसके साथ जाने से भी बचना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार पर पटना के कार्यक्रम में राष्ट्रपति और राज्यपाल को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। पूछा कि इन्हीं के एहसान से बिहार चल रहा है क्या। वे भारत सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार के पैसे से अपना चेहरा चमका रहे हैं।
जब तक जिंदा हैं, दोस्ती खत्म नहीं होगी; मोतिहारी में बीजेपी नेताओं से बोले नीतीश कुमार
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राजद पर भी हमला किया और कहा कि लालू प्रसाद या तेजस्वी यादव को किसी के साथ आने जाने से क्लीन चिट नहीं मिल सकता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी किसी अपराधी को छोड़ नहीं सकती है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता लालू यादव बच नहीं सकते। वह कल भी अपराधी थे और आज भी कोर्ट की नजर में अपराधी ही हैं। निश्चिंत रहिए तेजस्वी यादव जी, आपने के पिताजी को कोई क्लीन चिट नहीं दे सकता चाहे किसी के साथ समझौता कर लें। भाजपा तो आपके पिताजी और आपको कभी क्लीन चिट नहीं देगी।
बताते चलें कि महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के दीक्षांत समारोह में नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम छलक कर सतह पर आ गया। उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम जीवित रहेंगे आप लोगों के साथ ही हमारा संबंध रहेगा। चिंता मत करिए। आपके साथ इतना दिन हम रहे हैं और आगे भी हमारा संबंध बना रहेगा। यह कहते हुए नीतीश कुमार हंसने लगे और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने जमकर ताली बजाई। नीतीश कुमार ने कहा कि आप सभी हमारे मित्र हैं, सहयोगी हैं, साथी हैं। सब लोग मिलकर साथ बैठकर तेजी से काम सब करवा दीजिए तो बहुत अच्छा रहेगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बीजेपी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने पार्टी के नेताओं से आजीवन दोस्ती कायम रखने की बात कही। इसपर बीजेपी का रिएक्शन आया है। बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से कहा है कि जदयू के लिए अब बीजेपी का दरवाजा बंद हो चुका है। अब किसी सूरत में जेडीयू के साथ बीजेपी नहीं जाएगी। पार्टी पहले भी कह चुकी है और अब भी कह रही है।
पटना पार्टी ऑफिस में मीडिया कर्मियों ने सम्राट चौधरी से नीतीश कुमार द्वारा मोतिहारी में दीक्षांत समारोह मे दिए गए बयान पर सवाल किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा यह तो वही जानें। लेकिन, हकीकत यह है कि हमारी पार्टी ने उनके बारे में स्पष्ट निर्णय ले लिया है। हम पहले भी कह चुके हैं और अब भी कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए हैं।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस राजा का हनक खत्म हो गया हो, जिसके राज में सिर्फ लूट की व्यवस्था हो, लूटने की छूट दे दी गई हो उसके साथ जाने से भी बचना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार पर पटना के कार्यक्रम में राष्ट्रपति और राज्यपाल को अपमानित करने का भी आरोप लगाया। पूछा कि इन्हीं के एहसान से बिहार चल रहा है क्या। वे भारत सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार के पैसे से अपना चेहरा चमका रहे हैं।
जब तक जिंदा हैं, दोस्ती खत्म नहीं होगी; मोतिहारी में बीजेपी नेताओं से बोले नीतीश कुमार
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राजद पर भी हमला किया और कहा कि लालू प्रसाद या तेजस्वी यादव को किसी के साथ आने जाने से क्लीन चिट नहीं मिल सकता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी किसी अपराधी को छोड़ नहीं सकती है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता लालू यादव बच नहीं सकते। वह कल भी अपराधी थे और आज भी कोर्ट की नजर में अपराधी ही हैं। निश्चिंत रहिए तेजस्वी यादव जी, आपने के पिताजी को कोई क्लीन चिट नहीं दे सकता चाहे किसी के साथ समझौता कर लें। भाजपा तो आपके पिताजी और आपको कभी क्लीन चिट नहीं देगी।
बताते चलें कि महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के दीक्षांत समारोह में नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम छलक कर सतह पर आ गया। उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि हम जीवित रहेंगे आप लोगों के साथ ही हमारा संबंध रहेगा। चिंता मत करिए। आपके साथ इतना दिन हम रहे हैं और आगे भी हमारा संबंध बना रहेगा। यह कहते हुए नीतीश कुमार हंसने लगे और दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने जमकर ताली बजाई। नीतीश कुमार ने कहा कि आप सभी हमारे मित्र हैं, सहयोगी हैं, साथी हैं। सब लोग मिलकर साथ बैठकर तेजी से काम सब करवा दीजिए तो बहुत अच्छा रहेगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।