नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार: रामनवमी-नवरात्रि के बाद हिंसा पर BJP ने सीएम पर लगाए कई आरोप
ऐप पर पढ़ें
बिहार के सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम रद्द होने के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा प्रहार किया है। रामनवमी और नवरात्रा के बाद बिहार के कई शहरों में उपद्रव और दो समुदायों के बीच टकराहट में पत्थरबाजी, गोलीबारी के साथ-साथ भारी आगजनी हुई। सासाराम, बिहारशरीफ, भागलपुर और गया समेत कई स्थानों से उपद्रव, बवाल और हिंसा की खबरें आ रही है। इस बीच सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को बीजेपी ने रद्द कर दिया।
इन हालातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर करारा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है। उनके नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति गिरती जा रही है। पटना में पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कई शहरों में स्थिति खराब है। वहां धारा 144 लागू कर दिया गया है। जिस इलाके से नीतीश कुमार जी आते हैं वहां भी बिहार शरीफ में अव्यवस्था फैली हुई है। नवगछिया में भी स्थिति खराब है। और सासाराम जहां अमित शाह जी का कार्यक्रम था वहां कोई व्यवस्था नहीं की गई । सासाराम में बीती रात तक एक भी पुलिस का फ्लैग मार्च नहीं हुआ और वहां 144 लगा दिया यह बड़े दुर्भाग्य की बात है।
अमित शाह का 34 दिन बाद फिर बिहार दौरा, आज पटना में बीजेपी नेताओं संग बैठक, कल नवादा में रैली
सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी को वहां भेजा और बताया गया कि जितना फोर्स चाहिए उतना फोर्स केंद्र सरकार देगी। लेकिन, बिहार की सरकार सोई हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री शामिल होने वाले थे।
बिहार के सासाराम में नहीं होगी अमित शाह की रैली, रामनवमी के बाद हिंसा के कारण हुई कैंसिल
सम्राट चौधरी ने कहा कि नवादा में अमित शाह का प्रोग्राम होगा वहां अमित शाह लोकसभा प्रवास करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। लेकिन सासाराम में सरकार ने 144 लगाकर बाधा पैदा कर दी । सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने सासाराम में 144 लगाकर यह साफ संदेश दिया है कि बिहार में हम किसी दूसरी पार्टी को कोई कार्यक्रम नहीं करने देंगे।