Zपटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को ईद के पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ईद के चांद का दीदार होने के बाद ट्वीट कर कहा, ” ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं. खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे.”
Zघर में रहकर मनाएं ईद
वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच ईद के मनाए जाने पर उन्होंने राज्यवासियों से अपील की, कि कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्यवासियों को ट्वीट कर ईद की बधाइयां दीं हैं.
ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं।
खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे।
कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” आप सभी को ईद मुबारक. खुदा रमजान के पाक महीने में आपके रोजे और इबादतों को कुबूल करें और उसके सदके तुफैल में इस वबा से निजात दिलाएं. आपसी भाईचारगी, शफकत और मुहब्बत बनी रहे यही मेरी दुआ है. मेरी दरख्वास्त है कि इस बार भी अपने घरों में ही ईद मनाएं. #EidMubarak”
आप सभी को ईद मुबारक। ख़ुदा रमज़ान के पाक महीने में आपके रोज़े और इबादतों को क़ुबूल करें और उसके सदक़े तुफैल में इस वबा से निज़ात दिलायें।
आपसी भाईचारगी, शफ़क़त और मुहब्बत बनी रहे यही मेरी दुआ है। मेरी दरख्वास्त है कि इस बार भी अपने घरों में ही ईद मनायें। #EidMubarak pic.twitter.com/x30yFQ8wOJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 13, 2021
Zबिहार में बढ़ाया गया लॉकडाउन
मालूम हो कि बिहार में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सूबे में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. सारे कयासों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात का एलान किया है. उन्होंने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ” आज सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई.”
उन्होंने लिखा, ” लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.”
Zयह भी पढ़ें –
गंगा शव विवादः अब आमने-सामने आई योगी और नीतीश कुमार सरकार, जानें क्या है पूरा मामला
इलाज के लिए DMCH पहुंचे पप्पू यादव ने नीतीश से की अपील, मारिए मत; बेटे की तरह सेवा करने दीजिए