नीतीश कुमार को झटका देकर जेडीयू विधायक बीजेपी में शामिल
Bihar Politics : बिहार और दिल्ली से चली जा रही सियासी चालों ने नगालैंड में असर दिखा दिया। नगालैंड में JDU के इकलौते विधायक ने हाल ही में जीत दर्ज की थी। उसने भी नीतीश को झटका देकर बीजेपी समर्थित सरकार को समर्थन दे दिया। सियासी हलकों में इसे नीतीश के लिए शॉकिंग माना जा रहा है।
हाइलाइट्स
- नगालैंड में विपक्ष समाप्त, बीजेपी ने विपक्ष विहीन सरकार बनाई
- जेडीयू ने बिना शर्त बीजेपी समर्थित सरकार को दिया समर्थन
- जेडीयू बोली नगालैंड का एक्सपेरिमेंट पूरे देश में लागू करने की प्लानिंग
JDU बोली- बीजेपी ने कर दी शुरूआत
इस तरह से नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी के गठबंधन की सरकार का रास्ता साफ हो गया है। अब तो इसे जेडीयू के इकलौते विधायक ने भी समर्थन दे दिया है। इस समर्थन के लिए जेडीयू विधायक ने कोई शर्त भी नहीं रखी है। JDU प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह ने कहा है कि ‘भाजपा जिस नियत से काम कर रही है। उसकी शुरुआत हो गई है। ये नगालैंड मॉडल है। जिसे भाजपा पूरे देश मे लागू करना चाहती है। दरअसल, वो विपक्ष विहीन सरकार बनाना चाहती है। लोकतंत्र को तारतार कर रही है।’
बीजेपी ने ले ली जेडीयू पर चुटकी
नगालैंड विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड एकमात्र चुनकर आए विधायक ने राज्य के NDPP और BJP गठबंधन सरकार को समर्थन पत्र सौंपकर नीतीश कुमार को तगड़ा झटका दिया है। भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता अब उनके दल के भीतर ही खत्म होती जा रही है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बिहार में तो कमजोर हो ही चुकी है देश के अन्य भागों में भी जनता दल यूनाइटेड से कहीं अधिक ताकतवर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी है।
अचानक पलटे घटनाक्रम से नीतीश शॉक्ड!
जदयू की केंद्रीय कमेटी ने नगालैंड की राज्य कमेटी को भंग कर दिया गया है। जदयू केंद्रीय कमेटी की यह अनुशासनात्मक कार्यवाही है। दरअसल, नगालैंड जदयू प्रदेश कमेटी ने बिना केंद्रीय नेतृत्व को सूचित किए बगैर और केंद्रीय नेतृत्व को इसकी जानकारी दिए बिना नगालैंड की भाजपा समर्थित सरकार को समर्थन दे दिया है। हालांकि जदयू को नगालैंड में केवल एक ही सीट मिली थी। अब वह भी भाजपा के समर्थन से चलने वाली सरकार में चली गई है। इसे देखते हुए नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी अफाक अहमद खान ने पूरे जदयू कमेटी को भंग कर दिया है।
अब नए सिरे से बनाई जाएगी कमेटी
अफाक अहमद खान ने बताया कि यह कार्रवाई की नगालैंड की जदयू प्रदेश कमेटी की ओर से बिना केंद्रीय कमेटी की जानकारी में यह फैसला लिया। जो पूरी तरह से गलत है। ये पार्टी के नियमों का उल्लंघन हैं। इसलिए पूरी कमेटी को भंग कर दिया गया है। अब नए सिरे से कमेटी का गठन किया जाएगा।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप