नीतीश कुमार की कैबिनेट में जल्‍द होगा विस्‍तार, डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने लगाई मुहर

126
नीतीश कुमार की कैबिनेट में जल्‍द होगा विस्‍तार,  डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने लगाई मुहर

नीतीश कुमार की कैबिनेट में जल्‍द होगा विस्‍तार, डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने लगाई मुहर

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा है जल्द मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया जाएगा। इसे लेकर आज तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा लेकिन यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण बात कही। पढि़ए पूरी खबर।

 

तारकिशोर प्रसाद
पटना :मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को बल मिलने लगा है। इस संंभावना को लेकर डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से जब सवाल कि‍या गया तो उन्‍होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्‍तार का निर्णय केंद्रीय नेतृत्‍व लेगा। उन्‍होंने इस बात को जोर देते हुए कहा कि राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व के निर्देश के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें आज मंगलवार को डिप्‍टी सीएम का जनता दरबार था जिसमें उन्‍होंने सैकड़ों फरियादियों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी।
‘नीतीश के रहते बिहार में कॉमन सिविल कोड नहीं…’ जातीय जनगनणा और विशेष राज्‍य के दर्जा के बाद बीजेपी-जेडीयू आमने-सामने
अपराध रोकना सरकार की जिम्‍मेदारी, इसे लेकर गंभीर
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि हत्‍या किसी की होती है वो दुखद है। ये सरकार के लिए चिंता का विषय है। उन्‍होंने कहा‍ कि हमारी कोशिश है बिहार में होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जाए। इसके लिए पुलिस को आधुनिक बनाया जा रहा है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह सरकार की जिम्‍मेदारी है कि इस पर रोक लगाई जाए हम इसे लेकर गंभीर हैं। बताते चलें कि डिप्‍टी सीएम बिहार बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा और उनके चचेरे भाई को दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। डिप्‍टी सीएम दोनों की दिनदहाड़े हत्या के बाद उठ रहे सवालों पर बोल रहे थे।
Bihar Politics : जेडीयू ने Tejashwi को बहस की दी खुली चुनौती, कहा जगदानंद सिंह के बेटे से कहीं भी फरिया लें…
नीतीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा करेंगे : तारकिशोर प्रसाद
वहीं पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी के ट्वीट सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदनशीलता से अपने नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं। उन्‍होंंने कहा कि बिहार की जनता ने उनके नेतृत्व को स्वीकार किया है और हमने उन्‍हीं के नेतृत्‍व को स्‍वीकार किया है। उन्‍होंने नीतीश कुमार केंद्र में जाने या राष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा पर विराम लगाने की बात करते हुए कहा कि ऐसी चर्चा अनावश्यक रूप से की जाती है। ऐसे चर्चा का कोई औचित्य नहीं है। बताते चलें कि तारकिशोर प्रसाद पूर्व डिप्‍टी सीएम के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्‍होंने इस तरह की तमाम चर्चाओं पर विराम लगाया जिसमें नीतीश कुमार के बारे में यह कहा जा रहा था कि वह 2025 से पहले बिहार की राजनीति से खुद को अलग कर रहे हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar bjp: on the question of ouster of mukesh sahni from the cabinet, deputy cm tarkishore prasad said
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News