नीतीश कुमार की आलोचना JDU को नहीं आयी रास, ट्विटर पर BJP प्रवक्ता से भिड़ गए निखिल मंडल h3>
Bjp Jdu Clashed On Twitter: बिहार बीजेपी (Bihar BJP) ने हिंसक प्रदर्शन को प्रशासन की विफलता करार देते हुए इशारों में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा तो वहीं जेडीयू (JDU) ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि बीजेपी शासित राज्यों में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर गोलियां क्यों नहीं चलवाते। इस बीच रविवार को एक न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेता ट्विटर पर ‘भिड़ गए’ हैं।
नीतीश कुमार की आलोचना JDU को नहीं आयी रास, ट्विटर पर BJP प्रवक्ता से भिड़ गए निखिल मंडल
पटना: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ बिहार में जमकर विरोध हो रहा है। सेना भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों की ओर से राज्य के कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुआ है। इस दौरान बीजेपी (BJP) नेताओं के घरों और पार्टी के दफ्तरों को भी निशाना बनाया गया। इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर बिहार एनडीए (Bihar NDA) के दो दलों बीजेपी और जेडीयू (BJP) में टकराव हो गया है। बिहार बीजेपी (Bihar BJP) ने हिंसक प्रदर्शन को प्रशासन की विफलता करार देते हुए इशारों में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा तो वहीं जेडीयू (JDU) ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि बीजेपी शासित राज्यों में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर गोलियां क्यों नहीं चलवाते। इस बीच रविवार को एक न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और जेडीयू नेता ट्विटर पर ‘भिड़ गए’ हैं।
बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर इशारों में जेडीयू से गठबंधन पर बोलते हुए कहा- ‘हमें नीतिगत चर्चा और विकास के आकलन में आलोचनात्मक दृष्टिकोण का स्वागत करना चाहिए। बिहार के भविष्य के लिए बहुत कुछ किया गया है और बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हम ऐसे लोग हैं जो आलोचना से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। बिहार को अभी लंबा सफर तय करना है।’
‘मामला केवल अग्निवीर का नहीं है संजय बाबू और ललन बाबू’, क्या संजय पासवान को सिर्फ सुशील मोदी पर भरोसा? बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट का जेडीयू नेता निखिल आनंद ने जवाब दिया है। निखिल आनंद ने कहा कि हर कोई जानता है और स्वीकार करता है कि कैसे नीतीश कुमार बिहार को प्रगति की ओर ले गए हैं। अब, उन्हें निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक छोटी वेबसाइट और कुछ नहीं, बल्कि राज्य और उसके नेताओं का उपहास करने का एक दयनीय प्रयास है। बिहार में बवाल क्यों बना BJP-JDU के लिए ‘अग्निपथ’, संजय जायसवाल के सीने में सुलग रहे ये सवाल दरअसल एक वेबसाइट ने रिपोर्ट छापी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोगों के लिए एक विकसित राज्य का सपना देखा था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न केवल बिहार के लिए विकास की कहानी लिखने में विफल रहे हैं, बल्कि शासन के आकलन में भी विफल रहे हैं।
अगला लेखदिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : jdu did not like nitish kumar s criticism nikhil mandal clashed with bihar bjp spokesperson on twitter Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews