नीतीश का NDA में स्वागत करेंगे? चिराग पासवान ने दिया यह जवाब, बिहार में खेला पर अमित शाह से मिले h3>
ऐप पर पढ़ें
बिहार के सियासी हालात और बीजेपी से नीतीश कुमार की बढ़ती करीबी की खबरों के बीच लोजपा रामविलास से राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। लोजपा अध्यक्ष ने बिहार के बदले सियासी हालात और लोकसभा चुनाव 2024 पर अपनी पार्टी के विचार और चिंता से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया। बिहार सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर भी उन्होंने अपनी राय से अवगत कराया।
शुक्रवार को अमित शाह से मिलने चिराग पासवान पटना से दिल्ली गए थे। मीटिंग के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार की राजनीति में जो स्थिति उत्पन्न हो गई है उसे लेकर यह मीटिंग हुई।
पत्रकारों को को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से मीडिया के माध्यम से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई अधिकृत जानकारी किसी पक्ष की ओर से नहीं दी गई है। अधिकृत जानकारी नहीं आने पर थोड़ी सी चिंता बनी रहती है क्योंकि ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं और संभावनाएं व्यक्त की जाती हैं। बिहार में बीजेपी और जदयू की नई सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी सच्चाई जानना जरूरी था। इसलिए दो-तीन दिनों से मैं इस पर कुछ बोल नहीं रहा था क्योंकि जब तक अधिकृत जानकारी नहीं दी जाती है तब तक कुछ बोलना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो नई सुगबुगाहट दिख रही है उन तमाम विषयों पर अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। लोजपा ने अपनी तमाम बातों और चिताओं को उनके समक्ष रख दिया है। कई विषयों पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है। कुछ मुद्दों पर आगे मीटिंग में चर्चा करेंगे। हम लोग फिर से आपस में बैठकर बात करेंगे। लोकसभा का चुनाव सर पर है और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होना बाकी है।
मीडिया के सामने अपनी बात रखने के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि क्या एनडीए में नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि पहले यह क्लियर तो हो जाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इधर आ रहे हैं। अगर आ
रहे हैं तो कब आ रहे हैं। अभी अगर मगर पर प्रश्नों का उत्तर देने का कोई माने मतलब नहीं है।
दरअसल नीतीश कुमार के एनडीए में आने से उपेंद्र कुशवाहा के साथ चिराग पासवान थोड़ी चिंता में हैं। लोजपा नेता चिराग लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। 2020 के चुनाव में महागठबंधन में रहते हुए भी जेडीयू के उम्मीदवारों के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतार दिया इससे जदयू को भारी नुकसान हुआ। दूसरी तरफ चिराग के सामने बड़ा सवाल यह है कि नीतीश कुमार के आने से लोकसभा में सीट बंटवारे पर बड़ा असर पड़ेगा। खासकर सीटों की संख्या और हाजीपुर सीट पर दावेदारी को लेकर चिराग पासवान बीजेपी से क्लियर हो जाना चाहते हैं। खासकर रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी लोजपा में टूट के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार मानते हैं।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार के सियासी हालात और बीजेपी से नीतीश कुमार की बढ़ती करीबी की खबरों के बीच लोजपा रामविलास से राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। लोजपा अध्यक्ष ने बिहार के बदले सियासी हालात और लोकसभा चुनाव 2024 पर अपनी पार्टी के विचार और चिंता से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया। बिहार सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर भी उन्होंने अपनी राय से अवगत कराया।
शुक्रवार को अमित शाह से मिलने चिराग पासवान पटना से दिल्ली गए थे। मीटिंग के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार की राजनीति में जो स्थिति उत्पन्न हो गई है उसे लेकर यह मीटिंग हुई।
पत्रकारों को को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से मीडिया के माध्यम से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई अधिकृत जानकारी किसी पक्ष की ओर से नहीं दी गई है। अधिकृत जानकारी नहीं आने पर थोड़ी सी चिंता बनी रहती है क्योंकि ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं और संभावनाएं व्यक्त की जाती हैं। बिहार में बीजेपी और जदयू की नई सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी सच्चाई जानना जरूरी था। इसलिए दो-तीन दिनों से मैं इस पर कुछ बोल नहीं रहा था क्योंकि जब तक अधिकृत जानकारी नहीं दी जाती है तब तक कुछ बोलना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो नई सुगबुगाहट दिख रही है उन तमाम विषयों पर अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। लोजपा ने अपनी तमाम बातों और चिताओं को उनके समक्ष रख दिया है। कई विषयों पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है। कुछ मुद्दों पर आगे मीटिंग में चर्चा करेंगे। हम लोग फिर से आपस में बैठकर बात करेंगे। लोकसभा का चुनाव सर पर है और एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होना बाकी है।
मीडिया के सामने अपनी बात रखने के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि क्या एनडीए में नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि पहले यह क्लियर तो हो जाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इधर आ रहे हैं। अगर आ
रहे हैं तो कब आ रहे हैं। अभी अगर मगर पर प्रश्नों का उत्तर देने का कोई माने मतलब नहीं है।
दरअसल नीतीश कुमार के एनडीए में आने से उपेंद्र कुशवाहा के साथ चिराग पासवान थोड़ी चिंता में हैं। लोजपा नेता चिराग लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। 2020 के चुनाव में महागठबंधन में रहते हुए भी जेडीयू के उम्मीदवारों के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतार दिया इससे जदयू को भारी नुकसान हुआ। दूसरी तरफ चिराग के सामने बड़ा सवाल यह है कि नीतीश कुमार के आने से लोकसभा में सीट बंटवारे पर बड़ा असर पड़ेगा। खासकर सीटों की संख्या और हाजीपुर सीट पर दावेदारी को लेकर चिराग पासवान बीजेपी से क्लियर हो जाना चाहते हैं। खासकर रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी लोजपा में टूट के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार मानते हैं।