नीट आयुष फर्जीवाड़े में वाराणसी की डॉक्टर ऋतु गर्ग को जेल, बिना Exam के दिया था एडमिशन
नीट आयुष प्रकरण मामले में डॉक्टर ऋतु गर्ग को जेल भेज दिया गया है। इन पर बिना परीक्षा दिए ही अपने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन देने का आरोप लगा था।
सौ से ज्यादा कराए थे एडमिशन
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रदेश में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज के 982 सीटों पर फर्जी एडमिशन को लेकर जांच चल रही थी। इसी मामले में डॉक्टर ऋतु गर्ग वाराणसी की प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट हैं और सुंदरपुर इलाके में बड़ा अस्पताल भी है। मिर्जापुर के चुनार इलाके में इन्होंने एक मेडिकल कॉलेज खोला। इसी कॉलेज में आयुर्वेद विभाग में करीब सौ सीट पर डॉक्टर ऋतु गर्ग ने फर्जी तरीके से छात्रों के एडमिशन ले लिए और मोटी रकम वसूल की। अब इसी मामले को लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज रमाकांत प्रसाद ने डॉक्टर ऋतु गर्ग को 13 मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पूर्व में भी छात्र ऋतु गर्ग के खिलाफ कर चुके है कई प्रदर्शन
ऋतु गर्ग के नर्सिंग कॉलेज और चुनार में संचालित मेडिकल कॉलेज के छात्र कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लगातार कई दिनों तक प्रदर्शन के बावजूद ऋतु गर्ग के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। पूर्व में भी बिना मान्यता के कोर्स संचालित करने के खिलाफ नर्सिंग से लेकर आयुर्वेद के छात्र धरने पर बैठ चुके हैं, लेकिन अपनी ऊंची पहुंच और संबंधों के दम पर अब तक ऋतु बचती रही थी। डॉक्टर ऋतु गर्ग को सपा शासन में रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना पुरस्कार मिला था तो भाजपा शासन में इन्होंने पाला बदला और भाजपा से नजदीकी बढ़ा ली। भाजपा शासन में इन्हें नगर निगम ने अपना स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप