निवेशक सिर्फ निवेशक होता है वह छोटा बड़ा नहीं: सीएम यादव बोले, निवेशक के हक का पैसा सीधे खाते में जाना चाहिए – Bhopal News

59
निवेशक सिर्फ निवेशक होता है वह छोटा बड़ा नहीं:  सीएम यादव बोले, निवेशक के हक का पैसा सीधे खाते में जाना चाहिए – Bhopal News

निवेशक सिर्फ निवेशक होता है वह छोटा बड़ा नहीं: सीएम यादव बोले, निवेशक के हक का पैसा सीधे खाते में जाना चाहिए – Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश की 2570 एमएसएमई इकाइयों और उद्योगों को 1778 करोड रुपए की उद्योग निवेश की सब्सिडी राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बड़ा हो या छोटा, निवेशक सिर्फ निवेशक है। हमने यही भावना रखी है। लार्ज इंडस्ट्री और एमएसएमई को डीबीटी के जरिए प्रोत्साहन राशि (सब्सिडी) ट्रांसफर करने के बाद सीएम यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों का पैसा ड

.

सीएम यादव ने कहा आईटी का बड़ा सेक्टर इंदौर में है। इसलिए इंदौर में 27 अप्रेल को आईटी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करने वाले हैं। माइनिंग सेक्टर कटनी और सिंगरौली का है, इसलिए यहां जिला स्तर पर भी कॉन्क्लेव करने का काम हर माह किया जाएगा। यही स्थिति अन्य जिलों में भी रहेगी। संभाग की सारी इंडस्ट्री में भूमिपूजन करने का फैसला किया गया है। चंबल संभाग में 18 भूमिपूजन कर चुके हैं। इसके बाद उज्जैन में 27 इंडस्ट्री का भूमिपूजन और लोकार्पण कर चुके हैं।

जन विश्वास अधिनियम के माध्यम से बिजनेस को सरल करने का काम किया गया है। निवेशक, उद्योगपति और अच्छा प्लान बनाएं। सीएम ने कहा कि आज डीबीटी के जरिए उद्योगपतियों को 42 करोड़ से लेकर 456 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ऐसा एकमात्र राज्य है जहां वृहद और लघु सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों के समस्त देयकों का भुगतान पूर्ण हो चुका है। राज्य शासन औद्योगिकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। वृहद औद्योगिक इकाइयों को वर्ष 2024-25 में कुल 3100 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया। औद्योगिक विभाग के अंतर्गत वृहद औद्योगिक इकाइयों को आज 702 करोड़ रुपए के इन्सेंटिव का भुगतान करने का कार्य किया गया। एमएसएमई विभाग के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को 1075 करोड़ रुपए के लम्बित इन्सेंटिव का भुगतान किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में एमएसएमई इकाइयों को कुल 2162 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इसी तरह आज राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से एमएसएमई और वृहद इकाइयों के लिए 1777 करोड़ रुपए की देय इन्सेंटिव राशि का भुगतान कर रही है। इससे 2500 से अधिक औद्योगिक इकाइयां लाभान्वित होंगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News