निलंबित टीआई के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश: रिश्वत नहीं दी तो घर से उठाया, फिर चरस तस्करी में फंसाया, फोन करके पुलिस वाले ने मांगा था हिस्सा – Bhopal News

16
निलंबित टीआई के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश:  रिश्वत नहीं दी तो घर से उठाया, फिर चरस तस्करी में फंसाया, फोन करके पुलिस वाले ने मांगा था हिस्सा – Bhopal News

निलंबित टीआई के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश: रिश्वत नहीं दी तो घर से उठाया, फिर चरस तस्करी में फंसाया, फोन करके पुलिस वाले ने मांगा था हिस्सा – Bhopal News

निलंबित थाना प्रभारी और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया।

भोपाल का ऐशबाग थाना एक बार फिर सुर्खियों में है। भ्रष्टाचार और फर्जी कार्रवाई के आरोप में निलंबित थाना प्रभारी (टीआई) जितेंद्र गढ़वाल और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। आरोप है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने जुआ संच

.

एडवोकेट शारिक चौधरी का कहना है कि

पुलिस की फर्जी कार्रवाई के पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश कर दिए गए हैं, यह पूरी साजिश निलंबित टीआई जितेंद्र गढ़वाल के इशारे पर रची गई थी।

QuoteImage

सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की

मामले में फरहान की पत्नी रेशमा ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की है और कहा कि इन वीडियो से साबित होता है कि पुलिसकर्मियों ने फरहान को पहले ही हिरासत में ले लिया था और बाद में रेलवे ट्रैक से गिरफ्तारी दिखा दी।

सीटीवी में पुलिसकर्मी बाइक पर फरहान को ले जाते नजर आ रहे हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फरहान को 28 जनवरी की रात 10:30 बजे रेलवे ट्रैक के पास से चरस की डिलीवरी देने के दौरान पकड़ा गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसे उसी दिन सुबह 11:30 बजे पुलिसकर्मी बाइक पर ले जाते नजर आ रहे हैं।

रेशमा ने कोर्ट में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की, जिसमें पुलिसकर्मी फरहान के परिवार से रिश्वत मांगते और दबाव बनाते हुए सुने गए।

वायरल ऑडियो में रिश्वत की बातचीत

पहली बातचीत (अली और पुलिसकर्मी के बीच)

अली: आप मुझसे मिलो।

पुलिसकर्मी: मैं जब भी घर जाता हूं…घर की महिला मुझसे ही बदतमीजी करती है। जबकि मैं सहयोग करता हूं।

अली: आप मुझसे मिलो।

पुलिसकर्मी: जिंसी आओ, राज टॉकीज के पास।

दूसरी बातचीत (पुलिसकर्मी और महिला के बीच)

पुलिसकर्मी: बोगदा पुल वाइन शॉप के पास आओ।

तीसरी बातचीत (फरहान और पुलिसकर्मी के बीच)

फरहान: मैंने एक को दे दिया।

पुलिसकर्मी: मुझे नहीं पता किसे दिए, मुझे मेरा चाहिए।

फरहान: थाने के बाहर आ जाओ, चुपचाप से देता हूं…पैसा।

2 लाख की रिश्वत की मांग, न देने पर फर्जी मामला दर्ज

रेशमा का आरोप है कि पुलिस ने फरहान पर कार्रवाई रोकने के बदले 2 लाख रुपए मांगे थे। जब उसने पैसे नहीं दिए, तो पुलिस ने फरहान पर झूठा केस बनाकर उसे जेल भेज दिया।

इस दौरान, पुलिस ने जब्ती पत्रक भी रेशमा को थमा दिया था, यह कहते हुए कि अगर पैसे दे दिए तो कार्रवाई नहीं होगी। बाद में रेशमा ने इस असली जब्ती पत्रक को एसपी सुरभि मीणा के पास विधिवत जमा कर दिया, जिसे अब कोर्ट में भी प्रस्तुत किया गया है।

देवर को भी फंसाने की साजिश, डर के कारण की खुदकुशी की कोशिश

रेशमा के मुताबिक, पुलिस उसके देवर अली अब्बास को भी फर्जी केस में फंसाने की तैयारी में थी। लगातार दबिश के कारण अली ने 1 फरवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया।

टीआई अंडरग्राउंड, सहयोगी पुलिसकर्मी अब भी थाने में तैनात

भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद टीआई जितेंद्र गढ़वाल अंडरग्राउंड हो चुके हैं, जबकि उनके सहयोगी अजय और लोकेंद्र के खिलाफ तमाम शिकायतों के बावजूद वे अब भी ऐशबाग थाने में तैनात हैं।

इस मामले में अब कोर्ट की सुनवाई अहम साबित होगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News