निया शर्मा ने योग दिवस पर आसन करते-करते मारी गुलाटियां, देख आप भी हो जाएंगे हैरान

78
निया शर्मा ने योग दिवस पर आसन करते-करते मारी गुलाटियां, देख आप भी हो जाएंगे हैरान


निया शर्मा ने योग दिवस पर आसन करते-करते मारी गुलाटियां, देख आप भी हो जाएंगे हैरान

टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर कोई-न-कोई पोस्ट जरूर करती हैं और लोगों को हैरान कर देती हैं। इंटरनेट का पारा वह अपने हुस्न से बढ़ाती रहती हैं। उसमें वह कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। अब उन्होंने ‘अंतरराष्ट्री योग दिवस 2022’ पर एक खतरनाक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद हर कई दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर है।

निया शर्मा (Nia Sharma) ने कुछ सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह तमाम तरह के आसन (International Yoga Day 2022) करती नजर आ रही हैं। कभी वह गुलाटियां मार रही हैं। कभी वह बॉडी स्ट्रेच कर रही हैं। कभी वह अपने पैरों को सिर के उलट ले जा रही हैं। और कभी वह अपनी इन हरकतों पर हंसकर बैठ भी जा रही हैं। इस योगासन के दौरान निया के ट्रेनर भी नजर आ रहे हैं, जो उनकी बीच-बीच में मदद कर रहे हैं।


Nia Sharma: टर्किश आइसक्रीम खाने के लिए ललचाती दिखीं निया शर्मा, वेंडर ने खिला दिया टिशू पेपर
निया शर्मा की झलत पाने के लिए रहते हैं लोग बेकरार
दुनिया की टॉप 50 सेक्सी विमेन लिस्ट में दूसरा नंबर अपने नाम करने वाली निया शर्मा वहव्यवहार में एकदम चुलबुली हैं। लेकिन वह अदाओं को भी दिखाने में पीछे नहीं रहती हैं। उनके लुक्स और स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए भी फैन्स बेकरार रहते हैं।


Nia Sharma Dance Video: निया शर्मा ने ‘हाय गर्मी’ पर किया दिलकश डांस, लाल साड़ी में स्टेज पर काटा गदर
निया शर्मा ने किया टीवी डेब्यू
बता दें कि निया शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 27 साल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ में अनु का किरदार किया था। इसके बाद उन्होंने ‘एक हजारों में मेरी बहन है’ में मानवी का किरदार करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी और नई पहचान हासिल की थी। वह पहली टीवी ऐक्ट्रेस थीं जिन्होंने ऑनस्क्रीन बाल्ड लुक अपनाया था।


समंदर की लहरों के बीच Nia Sharma बिता रहीं फुर्सत के पल, ब्लैक बिकिनी में दिखाया सबसे ग्लैमरस लुक
निया शर्मा का जुड़ा इन ऐक्टर्स के साथ नाम
निया शर्मा का नाम वरुण जैन और कुशाल टंडन के साथ जुड़ चुका है। हालांकि दोनों ही बार इनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि अब वह अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं और बढ़िया काम भी कर रही हैं। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी बढ़िया परफॉर्म किया था। रोहित शेट्टी उनकी परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड सीजन 1 और 2’ में भी अभिनय किया था। एक्टिंग के अलावा निया एक ट्रेंड बेली डांसर भी हैं। इसका प्रूफ उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिलता रहता है।





Source link