निक जोनस के घर में अब हैं एक नहीं 4 बेटियां, मालती मैरी पर बोले- मैं और प्रियंका खुशनसीब हैं h3>
इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) सोरोगेसी के जरिए एक बेटी के पैरंट्स बने हैं। इस बच्ची का नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) रखा है। जनवरी में मालती का जन्म होने वह काफी समय तक हॉस्पिटल में NICU में रही थीं। हाल में प्रियंका और निक मालती को अपने घर लाए हैं। अब पहली बार निक जोनस ने अपनी बेटी मालती के बारे में बात की है।
मालती के बारे में क्या बोले निक जोनस?
निक जोनस ने कहा कि वह और प्रियंका चोपड़ा खुद को खुशनसीब महसूस कर रहे हैं कि वे मालती को घर ले आई हैं। निक जोनस ने यह भी बताया कि कैसे उनके पैरंट्स भी अपनी पोती के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल में एक शो के दौरान निक से पूछा गया कि उनकी बेटी के घर आने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जिंदगी बहुत खूबसूरत है। वह एक गिफ्ट और हम खुशनसीब हैं कि वह वापस आ गई है। अब हमारा परिवार और बड़ा हो गया है। मेरे भाइयों के बच्चे हैं। जोनस फैमिली बढ़ती ही जा रही है।’
घर में 4 गर्ल चाइल्ड हैं
निक ने इस बात को खासतौर पर हाइलाइट किया कि उनके घर में केवल गर्ल चाइल्ड हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पैरंट्स बेहद उत्साहित हैं क्योंकि अब वे 4 बच्चियों के दादा-दादी बन गए हैं।’ निक के भाई केविन जोनस की 2 बेटिया हैं। जो जोनस और सोफी टर्नर की भी एक बेटी है और वह जल्द ही दूसरे बच्चे के पैरंट्स बनने वाले हैं।
पहली बार शेयर की थी बेटी की तस्वीर
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही निक और प्रियंका ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी बेटी मालती जन्म के 3 महीने बाद तक NICU में रही थी। प्रियंका ने मदर्स डे पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया कि फाइनली उनकी बेटी अब घर आ गई है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका
वर्क फ्रंट की बात करें प्रियंका पिछली बार हॉलिवुड फिल्म ‘मेट्रिक्स रिकरक्शन’ में नजर आई थीं। अब जल्द ही वह एक और हॉलिवुड फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। बॉलिवुड की बात करें तो प्रियंका ने फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ साइन की है। जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।
निक जोनस ने कहा कि वह और प्रियंका चोपड़ा खुद को खुशनसीब महसूस कर रहे हैं कि वे मालती को घर ले आई हैं। निक जोनस ने यह भी बताया कि कैसे उनके पैरंट्स भी अपनी पोती के घर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल में एक शो के दौरान निक से पूछा गया कि उनकी बेटी के घर आने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘जिंदगी बहुत खूबसूरत है। वह एक गिफ्ट और हम खुशनसीब हैं कि वह वापस आ गई है। अब हमारा परिवार और बड़ा हो गया है। मेरे भाइयों के बच्चे हैं। जोनस फैमिली बढ़ती ही जा रही है।’
घर में 4 गर्ल चाइल्ड हैं
निक ने इस बात को खासतौर पर हाइलाइट किया कि उनके घर में केवल गर्ल चाइल्ड हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पैरंट्स बेहद उत्साहित हैं क्योंकि अब वे 4 बच्चियों के दादा-दादी बन गए हैं।’ निक के भाई केविन जोनस की 2 बेटिया हैं। जो जोनस और सोफी टर्नर की भी एक बेटी है और वह जल्द ही दूसरे बच्चे के पैरंट्स बनने वाले हैं।
पहली बार शेयर की थी बेटी की तस्वीर
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही निक और प्रियंका ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसी के साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी बेटी मालती जन्म के 3 महीने बाद तक NICU में रही थी। प्रियंका ने मदर्स डे पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया कि फाइनली उनकी बेटी अब घर आ गई है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका
वर्क फ्रंट की बात करें प्रियंका पिछली बार हॉलिवुड फिल्म ‘मेट्रिक्स रिकरक्शन’ में नजर आई थीं। अब जल्द ही वह एक और हॉलिवुड फिल्म ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’ और सीरीज ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी। बॉलिवुड की बात करें तो प्रियंका ने फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ साइन की है। जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।