नाला निर्माण को लेकर आपस में भिड़े विधायक और पार्षद, जानिए पूरी बात

10
नाला निर्माण को लेकर आपस में भिड़े विधायक और पार्षद, जानिए पूरी बात

नाला निर्माण को लेकर आपस में भिड़े विधायक और पार्षद, जानिए पूरी बात


अररिया: फारबिसगंज के महिला कॉलेज रोड में 1 करोड़ 73 लाख की लागत से नाला निर्माण हो रहा था। दो सौ फीट तक होने वाले इस निर्माण को अतिक्रमण की बात कहकर नगर परिषद की पार्षद ने रोक दिया। पार्षद वीणा देवी ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। जैसे ही इस बात की भनक स्थानीय विधायक को लगी। वे स्थल पर पहुंचकर विकास की बात करने लगे। विधायक ने दोबारा काम शुरू करवा दिया। विधायक के इस फैसले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाए। स्थानीय लोग काम में बाधा डालने के लिए पार्षद को दोषी ठहरा रहे हैं।

अतिक्रमण बनाम विकास कार्य

मौके पर मौजूद स्थानीय लोग घनश्याम गुप्ता, विनोद वाल्मीकि,उद्यानंद मिश्र, चंद्रदेव गुप्ता आदि ने बताया कि सुबह में चेयरमैन वीणा देवी ने काम रोक दिया। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि चेयरमैन वीणा देवी ही काम का विरोध कर रही हैं। यदि इस रूप में काम का विरोध हुआ तो फिर पब्लिक विरोध शुरू हो जायेगा। काम को जिस तरह से मूल स्थान से डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उससे सैकड़ों का नुकसान होगा। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों कार्य आरंभ को लेकर जब शिलान्यास करने के लिए विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी मौके पर पहुंचे थे तो उस समय भी मुख्य पार्षद आई थी। सड़क के किनारे नाला के लिए गड्ढा खोदा हुआ था।

Bihar Top 10: जहानाबाद के अस्पताल में 22 मरीजों को लगा गलत इंजेक्शन, तो लखीसराय और राजधानी में अपराधियों का तांडव

स्थानीय लोगों में नाराजगी

लोगों ने कहा कि अगर ये सही नहीं था तो उसी समय रोका गया होता। दो सौ फीट से अधिक नाला निर्माण हो जाने के बाद इस तरह के ड्रामे को स्थानीय लोगों ने गलत बताया। मामले पर नगर परिषद के ईओ संदीप कुमार ने कहा कि अतिक्रमण का मामले को ले एसडीएम के आदेश पर फ़िलहाल कार्य पर रोक लगाया गया है। अतिक्रमण का मामला समाप्त होते ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा। वहीं वीणा देवी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा की मैंने नहीं प्रशासन ने काम रोका है। स्थानीय लोग मुख्य पार्षद पर ही दो दिनों से जाकर कार्य को रोकने का आरोप लगा रहे हैं।

पूर्व पार्षद ने डांसर को गोद में उठाया , फिल्म करण अर्जुन के ‘गुपचुप’ गाने पर भरतपुर में हुई ऐसी अश्लीलता

विधायक भी नाराज

मामले में स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि पटेल चौक से हाइवे तक जाने वाली महिला कॉलेज की सड़क लंबे समय से गड्ढे में तब्दील हो गई थी। इस सड़क और नाला निर्माण के लिए उनकी ओर से अथक प्रयास किया गया। ऐसे में पुरानी योजना में हो रहे काम में अड़चन डाला जाना न्यायिक नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को भी क्षेत्र को चारागाह न बनाने की नसीहत दी।
रिपोर्ट- राहुल कुमार ठाकुर,अररिया

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News