नारनौल में पुलिसकर्मियों पर कुक की पिटाई का आरोप: बोला- शराब पीकर रात में उठाकर ले गए, चौकी में सिर पर जूते मारे – Narnaul News

10
नारनौल में पुलिसकर्मियों पर कुक की पिटाई का आरोप:  बोला- शराब पीकर रात में उठाकर ले गए, चौकी में सिर पर जूते मारे – Narnaul News

नारनौल में पुलिसकर्मियों पर कुक की पिटाई का आरोप: बोला- शराब पीकर रात में उठाकर ले गए, चौकी में सिर पर जूते मारे – Narnaul News

नारनौल में होटल के कुक को ले जाते पुलिसकर्मी।

नारनौल में पुलिसकर्मियों ने एक होटल के कुक को बेरहमी से पीट दिया। पुलिसकर्मी उसे उठाकर चौकी ले आए और उसके साथ पूछताछ के नाम पर मारपीट की। इसके बाद वे उसे वापस होटल में छोड़ आए। होटल के कुक को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर

.

पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल भी ले लिया और दस हजार रुपए भी रख लिए। वहीं इस मामले में पुलिस पीआरओ का कहना है कि मामले की जांच डीएसपी नारनौल कर रहे हैं। शहर के साथ लगते नीरपुर गांव में एक होटल बना हुआ है। इस होटल में रात को करीब 12 बजे के बाद तीन पुलिसकर्मी वर्दी में जाते हैं और एक कुक को वहां से उठा लाते हैं।

इस बारे में कुक पंजाब के जालंधर निवासी विक्रम भंडारी ने बताया कि वह यहां पर एक होटल में कुक लगा हुआ है। रात को करीब 12 बजे के बाद तीन पुलिसकर्मी आते हैं। उन्होंने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने पर उसने पूछा की कौन तो उन्होंने कहा कि पुलिस से हैं।

इस होटल में अवैध गतिविधियां होती हैं, जिसके लिए ही वे यहां पर आए हैं। होटल मालिक कौन है। इस पर उसने कहा कि उनके होटल में केवल खाने का काम होता है, अवैध रूप से कुछ नहीं होता।

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दूसरे रूम का दरवाजा खुलवाने के लिए बोला, जब दूसरे रूम का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिसकर्मी उसे पकड़कर बाहर ले आए और उन्होंने गाड़ी में बैठा लिया। पुलिसकर्मियों से बार-बार ले जाने का कारण पूछने पर भी उन्होंने कुछ नहीं बताया, केवल यह कहा कि होटल में गलत होता है।

नारनौल में होटल की जांच करते हुए पुलिसकर्मी।

चौकी लाकर बुरी तरह मारा इसके बाद वे उसे चौकी ले आए, जहां पर तीनों ने उसको एक कमरे में बैठा दिया। कमरे में बैठाने के बाद उन्होंने पूछा कि होटल में क्या-क्या होता है। तब उसने बताया कि केवल खाने का काम होता है। इस पर तीनों पुलिस कर्मियों ने उसको बुरी तरह मारा। तीनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। शराब पीकर उन्होंने उसके सर में जूते मारे, लाठियों से उसकी बुरी तरह पिटाई की।

घायल कुक ने बताया कि पुलिस वाले पीटते रहे।

दस हजार रुपए भी रख लिए विक्रम भंडारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने गाड़ी में बैठते ही उसका मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया। एक दिन पहले मालिक ने उसको दस हजार रुपए दिए थे, वे भी पुलिसकर्मियों ने रख लिए और वापस नहीं दिए।

विक्रम भंडारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उसको पीटने के बाद पूछा की वह होटल में क्या करता है और कहां का है, तब उसने बताया कि वह होटल में कुक है तथा पंजाब का है। जिसके बाद दो पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठाकर उसको वापस छोड़ आए।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News