नाम में क्या रखा है.. अलीबाबा से पूछिए जिसने ‘मा’ के चक्कर में एक झटके में गंवाए 26 अरब डॉलर

537
नाम में क्या रखा है.. अलीबाबा से पूछिए जिसने ‘मा’ के चक्कर में एक झटके में गंवाए 26 अरब डॉलर

नाम में क्या रखा है.. अलीबाबा से पूछिए जिसने ‘मा’ के चक्कर में एक झटके में गंवाए 26 अरब डॉलर

नई दिल्ली: नाम में क्या रखा है, इसकी अहमियत चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) से पूछिये। नाम के चक्कर में कंपनी ने मिनटों में 26 अरब डॉलर गंवा दिए। इस कंपनी की स्थापना जैक मा (Jack Ma) ने की थी जो कभी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़कर एशिया के सबसे बड़े रईस बने गए थे। लेकिन पिछले कुछ साल से मा के रिश्ते चीन सरकार से ठीक नहीं चल रहे हैं। मंगलवार को चीन के सरकारी मीडिया में खबर आई कि हेंगझू (Hangzhou) शहर में मा नाम के एक व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर हिरासत में लिया गया है। संयोग से इसी शहर में अलीबाबा का मुख्यालय भी है। फिर क्या था इस खबर के आते ही हॉन्ग कॉन्ग में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर 9.4% तक गिर गए और उसका मार्केट कैप 26 अरब डॉलर गिर गया।

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने खबर दी कि मा नाम के एक व्यक्ति को 25 अप्रैल को हिरासत में लिया गया था। उस पर चीन विरोधी ताकतों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ षड़यंत्र रचने का आरोप है। इस खबर के आते ही हॉन्ग कॉन्ग में निवेशकों ने अलीबाबा के शेयरों को बेचना शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में कंपनी का मार्केट कैप 26 अरब डॉलर गिर गया। बाद में ग्लोबल टाइम्स के पूर्व एडिटर इन चीफ ने साफ किया था कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति अलीबाबा के फाउंडर जैक मा नहीं बल्कि कोई और है।

जैक मा की अलीबाबा को चीन सरकार का एक और झटका, अब क्लाउड सेवा पर उठे सवाल, जानिए क्यों पीछे पड़ी है
महंगा पड़ा सरकार से पंगा लेना
तब जाकर अलीबाबा के शेयरों में गिरावट थमी और दिन का कारोबार बंद होने तक उसने अधिकांश रिकवरी कर ली। जैक मा कभी एशिया के सबसे बड़े रईस थे लेकिन सरकार की आलोचना से हाल के वर्षों में उनकी मुश्किलें बढ़ी हैं। चीन सरकार ने 2020 के अंत में उनके ऐंट ग्रुप के आईपीओ को रोक दिया था। तबसे वह सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई देते हैं। उन्होंने Weibo पर अक्टूबर 2020 के बाद कोई पोस्ट नहीं डाली है। इस सोशल प्लेटफॉर्म पर उनके 2.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

Chinese apps ban: बैन हुए चीन के 54 और एप्स, विदेश भेज रहे थे आपका डेटा, यहां देखिए पूरी लिस्ट
जैक मा कभी एशिया के सबसे बड़े रईस हुआ करते थे लेकिन आज वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 31वें स्थान पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मा की नेटवर्थ अब 36.3 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.10 अरब डॉलर की कमी आई है। स्कूल टीचर से अरबपति बने मा कभी चीन के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हुआ करते थे। लेकिन टेक कंपनियों के खिलाफ चीन सरकार की कार्रवाई से उनकी नेटवर्थ में काफी कमी आई है। आज वह एशिया के रईसों की लिस्ट में छठे स्थान पर खिसक गए हैं।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News