नाम बदलकर की शादी…फिर देवर, मौलाना समेत अन्य से करवाया रेप, दो बार गर्भपात, ग्वालियर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

215
नाम बदलकर की शादी…फिर देवर, मौलाना समेत अन्य से करवाया रेप, दो बार गर्भपात, ग्वालियर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

नाम बदलकर की शादी…फिर देवर, मौलाना समेत अन्य से करवाया रेप, दो बार गर्भपात, ग्वालियर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर हिंदू लड़की से पहले शादी की, इसके बाद उसका धर्मांतरण करवाया। यही नहीं फिर उसके साथ अपने भाइयों, मौलाना और अन्य लोगों से दुष्कर्म करवाया। इस दौरान हिंदू लड़की का दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया गया। इस बात की शिकायत युवती ने पुलिस से की जिसके बाद डबरा थाने में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

ऐसे हुई मामले की शुरुआत
इस मामले की शुरुआत ग्वालियर के जनकगंज इलाके से होती है। जनकगंज इलाके में रहने वाली एक युवती से डबरा के रहने वाले इमरान ने नाम बदलकर दोस्ती की। इमरान ने युवती को अपना नाम राजू जाटव बताया। राजू जाटव के प्रेम जाल में युवती फंस गई। इसके बाद राजू युवती को अपने साथ डबरा ले गया और यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती जब गर्भवती हो गई तो इमरान ने उसका गर्भपात करवा दिया।

Indore News: दुल्हन की बारात आ रही थी, पूर्व प्रेमी ने वायरल कर दी अश्लील तस्वीरें, शादी का झांसा देकर कई बार कर चुका था रेप
शादी के बाद युवती को पता चली पति की सच्चाई
इस बीच युवती शादी की जिद पर अड़ गई तो आरोपी ने मंदिर में जाकर शादी भी कर ली। फिर युवती को डबरा स्थित अपने घर पर ले गया। युवती जब घर पर पहुंची तो उसे मालूम हुआ कि उसने राजू जाटव समझकर जिस शख्स से शादी की है उसका असली नाम इमरान है। हालांकि, शादी हो जाने की वजह से लड़की चुपचाप रह गई। इस दौरान एक बार फिर से युवती गर्भवती हो गई इमरान के घरवालों ने दबाव बनाते हुए एक बार फिर से लड़की का गर्भपात करा दिया। जब उसने गर्भपात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई।

आरोपियों के चंगुल से भागी युवती, फिर पुलिस को बताई आपबीती
यही नहीं बाद में जबरन धर्मांतरण करवाकर एक बार फिर से युवती के साथ इमरान ने निकाह किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी तरह से युवती आरोपियों के चंगुल से भागी और पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उसकी ससुराल के घर के पास ही रहने वाले मौलाना ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इमरान ने ही दुष्कर्म कराया था। इसके बाद युवती को घर में ही बंधक बना लिया गया था।

Madhya Pradesh : बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरना देने वाली गर्लफ्रेंड के प्रेमी को भोपाल से सिंगरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

82

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, दो आरोपी अरेस्ट
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि इमरान के दो भाईयों ने भी उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं इमरान की मां ने अन्य लोगों से भी पीड़ित युवती के साथ कई बार दुष्कर्म करवाया। पीड़ित युवती अपने साथ हो रही ज्यादती से इतनी तंग आ गई कि वह 20 अप्रैल को इमरान के घर से बचकर निकल भागी और सीधा ग्वालियर आ पहुंची। फिर यहां उसने पुलिस से शिकायत की।

Gwalior News : खाली प्‍लांट पर बुलाकर मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे, फिर कर दिया दुष्‍कर्म
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इसके बाद डबरा थाने में युवती के पति इमरान इमरान समेत उसके दो भाई पुन्नी, अमन और इमरान की मां सुग्गा बेगम, मौलाना ओसामा और दो अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। इस केस में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News