नाबालिग छात्र की क्राइम स्टोरीः साथ पढ़ने वाली छात्राओं को ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों, क्लास टीचर को भी नहीं बख्शा

191
नाबालिग छात्र की क्राइम स्टोरीः साथ पढ़ने वाली छात्राओं को ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों, क्लास टीचर को भी नहीं बख्शा

नाबालिग छात्र की क्राइम स्टोरीः साथ पढ़ने वाली छात्राओं को ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों, क्लास टीचर को भी नहीं बख्शा

अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल कर ब्लैकमेल करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र अपने क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को ब्लैकमेल करता था और फिर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेता था। हैरत की बात तो यह है कि उसने अपनी क्लास टीचर को भी नहीं छोड़ा। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अशोकनगर जिले के स्वामी जी की बगिया में रहने वाले एक छात्र ने अपने साथ में पढ़ने वाली छात्राओं से पहले नज़दीकियां और दोस्ती की। इसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर उनकी अश्लील तस्वीरें भेज कर ब्लैकमेल कर रहा था। जब लड़कियां परेशान हो गईं तो पूरा मामला अपने परिजनों को बताया। गुरुवार रात को छात्राओं ने परिजनों के साथ जाकर पुलिस को शिकायत की। शुक्रवार को आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जब आरोपी छात्र को इसका पता चला तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन मामले को गंभीरता से देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दोस्त बनाकर किया ब्लैकमेल
आरोपी छात्र भले ही नाबालिग हो, लेकिन उसका शातिर दिमाग किसी क्रिमिनल से कम नहीं चलता था। वह योजना बनाकर पहले छात्राओं को अपना दोस्त बनाता था और उनसे घरेलू संबंध स्थापित करके उनके घर आना जाना शुरू कर देता था। फिर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी फोटो अश्लील बनाकर उन्हें पोस्ट करता था। छात्र थोड़ी देर बाद फोटो डिलीट भी कर देता था। छात्राएं इससे घबरा जाती थीं। इसके बाद वह उनसे फोटो डिलीट करने के एवज में पैसे मांगता था।

लाखों रुपये की कर चुका वसूली
आरोपी छात्र किसी छात्रा से चार हजार तो किसी से 10-20 हज़ार रुपये ले चुका था। ऐसा करके वह लाखों रुपए छात्राओं से ले चुका था। हैरत की बात तो यह है कि उसने क्लास टीचर को भी अपना शिकार बनाया। क्लास टीचर से भी वह करीब ₹35हजार रुपये ले चुका है। आरोपी छात्र के खिलाफ पांच छात्राएं और क्लास टीचर ने थाने में शिकायत की थी।

महंगे शौक पूरे करने के लिए अपराध
आरोपी छात्र अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए लड़कियों को अपनी निशाना बनाता था। 12वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र 70000 रुपये की घड़ी पहनता था। वह ब्रांडेड कपड़े पहनता था और महंगे मोबाइल रखता था।

सोशल मीडिया पर बुलडोजर की उठी मांग
जैसे ही नाबालिग छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया, तो यह बात शहर में आग की तरह फैल गई। अब सोशल मीडिया पर आरोपी छात्र के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि स्कूल में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों और छात्राओं के साथ होने वाले इस अपराध को लेकर अपराधी को सबक सिखाना जरूरी है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News